डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत तरवाडीह गांव में बीते दिन रविवार को भूमि विवाद को लेकर डोमन यादव की हुई हत्या के मामले में मृतक के पुत्र रामलाल यादव ने आवेदन देकर 15 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी दर्ज होने के एक घंटे के अंदर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान नान्हू यादव के रूप में की गयी है. मैगरा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष कैलाश मणि तिवारी ने बताया कि तरवाडीह गांव डोमन यादव की हुई हत्या के मामले मृतक के पुत्र रामलाल यादव ने 15 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक दर्ज करायी है. आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना वाले स्थान पर एफएसएल व डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंचकर घटनास्थल का जांच में जुट गयी. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से मिट्टी, कपड़ा व अन्य नमूना संग्रह कर अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है