पाकुड़. रांची से आयी जेसीइआरटी की टीम ने शनिवार को सीएम एसओइ गर्ल्स विद्यालय का निरीक्षण किया. टीम की एसआरजी पूर्णिमा कुमारी ने विद्यालय में संचालित वर्गों का निरीक्षण किया. पढ़ाई के संबंध में बच्चों से बातचीत की. पढ़ाई से संबंधित कुछ सवाल भी पूछे गए. वहीं, विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार गुप्ता से पढ़ाई की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने विद्यालय में उपस्थित दिव्यांग बच्चों के परीक्षा परिणाम को भी देखा. मौके पर दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई को लेकर प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिए. बताया कि जो बच्चे पढ़ने में कमजोर हैं उन्हें हमेशा आगे और तेज सहपाठियों के साथ बैठाया जाए. ताकि कमजोर बच्चे भी आगे बढ़ पाएं. दिव्यांग बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो विद्यालय प्रबंधन यह सुनिश्चित करें. पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि बच्चों में शैक्षणिक विकास को लेकर सरकार प्रयासरत है. वहीं, जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि जिले के आदर्श मध्य विद्यालय बिल्टू, कलिकापुर बांग्ला मिशन आदि विद्यालयों का भी निरीक्षण किया. मौके पर बीपीआरओ बनार्ड हांसदा, उज्ज्वल कुमार, महबूब आलम, दीपानिता समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

