7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 14 फरवरी तक चलेगा कुष्ठ मरीज खोज अभियान : सिविल सर्जन

बोकारो, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को सीएस कार्यालय सभागार में कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस मनाया गया. महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

बोकारो, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को सीएस कार्यालय सभागार में कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस मनाया गया. महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को शपथ दिलायी. कहा कि जिले में 30 जनवरी से 14 फरवरी तक घर-घर कुष्ठ मरीज खोज अभियान शुरू किया गया है.

इसमें स्वास्थ्य कर्मी सभी घरों में चर्म रोग की जांच करेंगे. संदेहात्मक रोगी को संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में भेज कर जांच करायेंगे. आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता वाहन रवाना किया गया. मौके पर डीएलओ डॉ सुधा सिंह, डीटीओ डॉ शेख जफरुल्लाह, डीएस डॉ अरविंद कुमार, डॉ संजय कुमार, डीपीएम दीपक कुमार, डीएएम अमित कुमार, महामारी नियंत्रक पवन कुमार श्रीवास्तव, जिला कुष्ठ सलाहकार मो सज्जाद आलम, मणि शंकर कुमार, अजय कुमार, उर्मिला कुमारी, ज्योतिका कुमारी, हेमंत कुमार झा, संजय कुमार, नितिन कुमार, असलम, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

चंदनकियारी सीएचसी में कुष्ठ रोग पर सुपरवाइजरों को दिया गया प्रशिक्षण

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक सुनील कुमार ने सभी सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया साथ ही कुष्ठ उन्मूलन को लेकर शपथ दिलायी. मौके पर बीटीटी कुमुद महतो, संजीव घोषाल, प्रतिमा महतो, रेशमा किरण व कई सहियाओं ने भी परीक्षण में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel