सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र की असियाचक पंचायत के हाथियोक गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग सात वर्षों से खंडहर अवस्था में पड़ा है. इस कारण गांव के लोगों को इलाज के लिए शहरी क्षेत्रों का रुख करना पड़ता है. खासकर बाढ़ के समय में ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सात सालों से स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हालत में है. इस ओर ना तो अधिकारी का ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधियों का. जन संसद संरक्षक अजीत कुमार ने गांव का दौरा किया. ग्रामीण से मिलकर समस्या को जाना. खंडहर हो चुके स्वास्थ्य केंद्र को देखकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल ठोस कदम उठाने और स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोंद्धार कराने की मांग की.
प्राचार्य पद पर चयन से हर्षसुलतानगंज मुरारका कॉलेज सुलतानगंज के राजनीतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉक्टर चंद्रलोक भारती का चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य पद पर हुआ है. जानकारी मिलने पर शिक्षाविद, बुद्धिजीवी व समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त किया है. बताया कि वर्ष 2003 से ही मुरारका कॉलेज में सेवा दे रहे थे. वर्तमान में मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर में कार्यरत हैं. हर्ष व्यक्त करने वाले में कई लोग शामिल हैं.सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के देशावर मोड़ के बडहरा मोड के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है. देशावर गांव के अर्जुन साह का 29 वर्षीय पुत्र रवि कुमार बाइक से जा रहा था. वह दुर्घटना में जख्मी हो गया. इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक को चार बच्चा है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आवेदन आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.मारपीट में महिला जख्मी, केस दर्ज
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र में मारपीट के दौरान एक महिला जख्मी हो गयी. सियाडीह की जख्मी महिला सुनीता देवी ने बाथ थाना में मामला दर्ज कराते हुए तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि मामला दर्ज कर गंभीरता से छानबीन की जा रही है. एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है