औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद शहर से नजदीक मुफस्सिल थाना क्षेत्र की हसौली पंचायत अंतर्गत खखड़ा में सम्राट अशोक स्तंभ का उद्घाटन किया गया. इस दौरान औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा व काराकाट सांसद राजाराम सिंह, डॉ पुष्पेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से सम्राट अशोक स्तंभ का उद्घाटन किया. अध्यक्षता अलखदेव वर्मा व संचालन शिक्षक ओमप्रकाश मेहता ने की. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वीर सपूतों की गीत संगीतों से पूरा गांव झूम उठा. इस दौरान सभी अतिथियों को सम्राट अशोक का स्तंभ देकर सम्मानित किया गया. मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद अभय कुशवाहा व राजाराम सिंह ने कहा कि सम्राट अशोक का स्तंभ वीरता की पहचान है. जिस दिन जगदेव बाबू के विचारधारा पर बिहार के लोग काम करने लगेंगे, उस दिन दुनिया की कोई ताकत हमें अपने मुकाम को हासिल करने से रोक नहीं सकती है. अगर एकजुटता नहीं दिखायेंगे, तो सत्ता पर काबिज नहीं होंगे. बिहार में पूर्वजो द्वारा व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ने के बाद यह सफलता मिली है. वर्तमान समय में युवा साथियों को एकजुट होकर समाज में भागीदारी के लिए काम करना होगा. मौके पर रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पिंटू मेहता, जिला पार्षद शंकर यादव, अनिल यादव, राजेश शर्मा, बैरिया मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र मेहता, कंचनपुर मुखिया बसंत मेहता, टेंगरा मुखिया अरुण मेहता, मौर्य आर्मी संगठन आयोजक विकास मेहता, अरुण कुमार मौर्य, रविरंजन वर्मा, विजय मेहता, राजू कुमार मेहता, संतोष कुशवाहा, सरयू मेहता, बैजनाथ मेहता, सरोज कुशवाहा, संजीव कुशवाहा, जितेंद कुशवाहा, कुमार राजेश पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है