14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#WeArePregnant कैसे? जानने के लिए देखें यह वीडियो

आज ट्‌वीटर पर टॉप ट्रेंडिंग में है #WeArePregnant. इस हैशटैग से अब तक 3,449 ट्‌वीट हो चुके हैं. दरअसल #WeArePregnant हैशटैग से एक शार्ट वीडियो फिल्म ट्‌वीट किया गया है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इसे रिट्‌वीट कर रहे हैं. वीडियो को रिट्‌वीट करने वाले लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि […]

आज ट्‌वीटर पर टॉप ट्रेंडिंग में है #WeArePregnant. इस हैशटैग से अब तक 3,449 ट्‌वीट हो चुके हैं. दरअसल #WeArePregnant हैशटैग से एक शार्ट वीडियो फिल्म ट्‌वीट किया गया है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इसे रिट्‌वीट कर रहे हैं. वीडियो को रिट्‌वीट करने वाले लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे इस वीडियो को रिट्‌वीट करें. इस शार्ट फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पति, पत्नी के गर्भवती होने पर उसका विशेष ख्याल रखता है और अपने कई प्रोजेक्ट भी छोड़ देता है. इस इमोशनल वीडियो में दिखाया गया है एक बच्चे का आना सिर्फ मां की खुशी नहीं है, बल्कि वह माता-पिता दोनों की जिम्मेदारी है और खुशी भी.

इसलिए वीडियो के अंतिम में जब पत्नी पूछती है कि वह यह सब क्यों कर रहा है क्या वह गर्भवती है इसलिए? तो पति का जवाब होता है नहीं क्योंकि #WeArePregnant. इस वीडियो को देख लोग भावुक हो रहे हैं. Kumud Kandpal लिखते हैं कि यह बेहतरीन वीडियो है, जो भावनाओं को बाहर लाता है. पत्नी अगर शारीरिक तौर पर गर्भवती है तो पति मानसिक तौर पर.

Kiran Kapoor‏ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है , हां बच्चे का आगमन और उसकी देखभाल माता-पिता दोनों की जिम्मेदारी है. पत्नी के गर्भवती होने पर पति का यह दायित्व है कि वह उसके साथ रहे.

…जब 20 हजार मधुमक्खियों संग गर्भवती ने करायी फोटोग्राफी

M‏ @mishamohan लिखती हैं मैं शादीशुदा नहीं, लेकिन प्रेग्नेंसी को लेकर बना यह वीडियो जो संदेश देता है मैं वैसा ही चाहूंगी.
Preeeti Singh पुरुष भी प्रेग्नेंट होते हैं, जानने के लिए देखें यह वीडियो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें