Whisky Combination: सर्दी के मौसम में गले में खराश आना, नाक बंद होने की समस्या आम हो जाती है. लोग इससे बचने के लिए कभी अदरक वाली चाय, गर्म सूप का सेवन करते हैं. तो कुछ शराब के शौकीन अक्सर इसके लिए रम या व्हिस्की पीने की सलाह देते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग इसके सेवन का तरीका नहीं जानते हैं. वहीं, जो लोग व्हिस्की के साथ एक्सपेरीमेंट वो इसे हॉट टॉडी के रूप में पीते हैं. इस ड्रिंक को तैयार करते वक्त व्हिस्की में गर्म पानी, शहद और नींबू मिलाकर मिलाया जाता है. कई लोग इस कॉम्बिनेशन को सर्दी में बेहतर बताते हैं. लेकिन क्या सच में व्हिस्की सर्दी के दौरान शरीर को फायदा पहुंचाती है? आइये जानते हैं इस बारे में मेडिकल रिसर्च में क्या कहा गया है.
क्या होती है हॉट टॉडी?
हॉट टॉडी उन पेय में से एक है जिसे सर्दियों में आराम देने वाला माना जाता है. गर्म पानी और नींबू गले को राहत देते हैं, जबकि शहद में जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं. पुणे के एक मशहूर अस्पताल सह्याद्रि हॉस्पिटल्स की एक रिपोर्ट कहा गया है कि इस तरह का कॉम्बिनेशन गले की खराश, खांसी और नाक बंद जैसी दिक्कतों में कुछ समय के लिए राहत जरूर देता है. क्योंकि व्हिस्की शरीर में गर्माहट का अहसास कराती है, जो ठंड के दौरान असुविधा को कम कर सकती है. लेकिन यह इलाज नहीं है. वैसे इस बारे में कई विशेषज्ञ भी कहते हैं कि व्हिस्की से सिर्फ अस्थायी राहत मिलती है. यह वायरल या किसी भी प्रकार के बैक्टीरियल संक्रमण को खत्म नहीं करती. कई मामलों में इसका सेवन नुकसान भी पहुंचा सकता है. खासकर, अगर किसी व्यक्ति का पहले से ही कोई दवा चल रही हो, एलर्जी हो या शराब से जुड़ी कोई समस्या हो.
कई रिपोर्ट्स का दावा: शराब के साथ इस तरह का कॉम्बिनेशन गलत
वहीं, कई रिपोर्ट्स इस कॉम्बिनेशन को गलत भी मानते हैं. क्योंकि सर्दी-जुकाम में शरीर को पानी, आराम और पौष्टिक आहार की जरूरत होती है. जबकि शराब शरीर में डिहाइड्रेशन बढ़ा सकती है, जिससे हालत ज्यादा खराब हो सकती है. शहद और नींबू का सेवन बिना शराब के ज्यादा बेहतर विकल्प है.
Also Read: Sleep Tips for Baby: इन तरीकों से मिनटों में सो जाएगा बच्चा, रात को जागकर नहीं करेगा परेशान

