ePaper

Sleep Tips for Baby: इन तरीकों से मिनटों में सो जाएगा बच्चा, रात को जागकर नहीं करेगा परेशान

1 Dec, 2025 12:47 pm
विज्ञापन
Tips will help your baby fall asleep in minutes

(AI - Image)

Sleep Tips for Baby: अगर आपके बच्चे को भी रात में बार-बार जागने की आदत है तो यहां बताए गए कुछ टिप्स आपके काम आएंगे. ये टिप्स बच्चे को गहरी नींद सोने में मदद करेंगे.

विज्ञापन

Sleep Tips for Baby: बच्चों की परवरिश कोई आसान काम नहीं है. खासकर नए माता-पिता के लिए बच्चों की परवरिश बहुत ही चैलेंजिंग टास्क होता है. इस टास्क में छोटे बच्चों को सुलाना भी शामिल है. पहली बार पैरेंट बने लोगों को पता नहीं होता है कि बच्चे को कैसे सुलाएं. साथ ही बच्चे को दूध पिलाने के लिए सही तरीके को जानना जरूरी होता है. नींद और दूध का ध्यान नहीं दिया जाए तो बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है.

सोने की रूटीन जरूरी

बच्चे को रात के वक्त चैन की नींद सुलाना बहुत जरूरी होता है ताकि वह अगले दिन सुबह बिल्कुल फ्रेश होकर जगे. बहुत सारे कारण है जिससे बच्चा रात के वक्त बार-बार जगता है और इस कारण बच्चे के साथ-साथ पैरेंट्स भी परेशान होते हैं. इसलिए बेहतर है बच्चे के लिए स्लीप पैटर्न सेट करना. अगर आप बच्चे के सोने की रूटीन सेट कर देते हैं तो वह रातभर चैन की नींद सोता है. आप भी अगर बच्‍चे को रातभर सुलाने को लेकर परेशान हैं, तो चलिए हम आपको यहां इस समस्या समाधान के कुछ तरीके बताते हैं.

बच्चे को गहरी नींद सुलाने के टिप्स

  • बच्चे के कमरे का माहौल बिल्कुल शांत रखें ताकि उसे जल्दी गहरी नींद आ सके.
  • ज्यादातर बच्चे रात को भूख लगने पर जाग जाते हैं. इसलिए बच्चे को सुलाने से पहले दूध जरूर पिला दें.
  • आपके नवजात के लिए बेड टाइम रूटीन को मजेदार बनाएं.
  • बच्चे को सोने से पहले कहानी या लोरी जरूर सुनाएं.
  • बच्चे के कमरे की खिड़कियों पर पर्दे डाल दें. बच्चे के कमरे का तापमान नॉर्मल रहे और वहां किसी तरह का शोर भी न हो.  
  • बच्चे के सोने से पहले मां को उसके पास ही लेटे रहना चाहिए. इससे बच्चे को डर नहीं लगता है और वह चैन की नींद सोता है.
  • ध्यान रहे कि बच्चे को सुलाने से पहले उसे बाथरूम जरूर करवा दें. इससे बच्चे रात के वक्त नहीं जागेंगे.

इसे भी पढ़ें: Baby Smile While Sleeping: नींद में क्यों स्माइल करते हैं बच्चे, जानिए इसके पीछे की वजह

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें