Twins Baby Names: बच्चे के जन्म होने से घर में खुशियां छा जाती है. मां-बाप अपने बच्चे को एक शानदार नाम देने की सोचते हैं. ऐसा माना जाता है कि नाम पहचान के साथ व्यक्तित्व निर्धारण का काम भी करता है. इसलिए पेरेंट्स बच्चे का नाम रखने के लिए ज्यादा जल्दबाजी नहीं दिखाते हैं. काफी सोच विचार के बाद ही बच्चे का नाम रखते हैं. ऐसे में अगर आपको भी हाल ही में माता-पिता बनने का सौभाग्य मिला है. और हां अगर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, तो इस आर्टिकल में जुड़वा बच्चे के लिए कई बेहतरीन नामों का सुझाव दिया गया है, जो कि आपके बच्चे पर खूब अच्छे लगेंगे. आप इस लिस्ट में बताए कोई भी नाम अपनी जुड़वा संतानों के लिए चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर
शब्दित और शब्दिता
अगर आपने बेटा और बेटी दोनों को एक साथ जन्मा है, तो उसे शब्दित और शब्दिता नाम दे सकते हैं. इस नाम का अर्थ बहुत शानदार है. जो चीज शब्दायमान हो उसे शब्दित और शब्दिता कहते हैं.
आख्या और अनाख्या
अगर आपको जुड़वा बेटियां हुई हैं, तो आख्या और अनाख्या नाम दे सकती हैं. आख्या का मतलब जिसे लिखा गया हो और अनाख्या का मतलब जिसे अभी तक कहा नहीं गया हो.
निशा और नंदनी
जुड़वा बेटियों को निशा और नंदनी नाम दे सकती हैं. जहां निशा के नाम का मतलब रात होता है, वहीं नंदनी नाम का मतलब सुखद महिला से लगाया जा सकता है. इसके अलावा, नंदिनी नाम दुर्गा देवी से भी जुड़ा हुआ है.
आरुषि और अहाना
अपनी जुड़वा संतानों का नाम आरुषि और अहाना रख सकती हैं. आरुषि नाम का अर्थ सूरज की पहली किरण होता है. वहीं सूर्य के उदय होने को अहाना कहते हैं. इसके अलावा, आंतरिक रोशनी भी अहाना का मतलब होता है.
संपदा और समृद्धि
दोनों जुड़वा बेटियों का नाम संपदा और समृद्धि रख सकती हैं. दोनों का मतलब धन-दौलत, ऐश्वर्य और वैभव से लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा होगा जीवन, अपनी देवी सी बेटी के लिए यहां से चुनें मां लक्ष्मी से प्रेरित नाम