11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहीं आप भी तो सर्दियों में बच्चे की नहीं कर रहे गलत मालिश? ये 5 तरीके जान लेंगे तो ठंड भी पास नहीं आएगी

Parenting Tips: सर्दियों में सिर्फ गर्म कपड़े ही नहीं, सही मालिश भी जरूरी है. जानिए बच्चे की मालिश के 5 सही तरीके, सही समय और बेहतर तेल, ताकि बच्चा ठंड और बीमारियों से सुरक्षित रहे.

Parenting Tips: सर्दियों का मौसम बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, खासकर बच्चों के लिए. क्योंकि जरा सी लापरवाही उन्हें बीमार कर सकती है. लेकिन क्या ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े काफी हैं. शायद नहीं. उन्हें अच्छी तरह से मालिश करना भी जरूरी है. क्योंकि बच्चे की मालिश (Massage) न सिर्फ उसे गर्माहट देती है, बल्कि उसकी हड्डियों, मांसपेशियों और इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाने में मदद करती है. हालांकि, ज्यादातर माता-पिता मालिश तो करते हैं, लेकिन सही तरीका नहीं जानते हैं. आइए जानते हैं सर्दियों में बच्चे की मालिश के वो 5 सही तरीके, जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं.

मालिश से पहले तेल को गुनगुना करना जरूरी

अक्सर लोग सर्दी में बच्चों की मालिश के लिए ठंडे तेल का ही इस्तेमाल करते हैं, जो सही नहीं है. सर्दियों में मालिश के लिए तेल को हल्का गुनगुना करना चाहिए. इससे तेल त्वचा में अच्छे से समा जाता है और बच्चे को ठंड नहीं लगती.

मालिश का सही समय भी जरूरी

कई लोग सुबह बहुत जल्दी या देर रात बच्चे की मालिश करते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार सर्दियों में बच्चे की मालिश धूप निकलने के बाद या नहाने से पहले करना बेहतर होता है. इससे शरीर को पर्याप्त गर्माहट मिलती है.

Also Read: Parenting Tips: बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए ये क्रीम है जहर, भूलकर भी न करें इस्तेमाल वरना होगा पछतावा

पूरे शरीर पर एक साथ तेल न लगाएं

ज्यादातर लोग मालिश करते वक्त बच्चे के पूरे शरीर पर एक साथ तेल लगा देते हैं. यह तरीका गलत है. बेहतर है कि बारी बारी से बच्चे के एक-एक हिस्से पर तेल लगाकर मालिश करें और उसे कपड़े से ढकते जाएं. इससे शरीर का तापमान बना रहता है.

हल्के हाथों से करें मालिश

कुछ लोग यह सोचकर जोर से मालिश करते हैं कि इससे फायदा ज्यादा होगा, लेकिन सर्दियों में बच्चे की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है. इसलिए हमेशा हल्के हाथों से गोलाकार मूवमेंट करते हुए मालिश करें.

मालिश के बाद तुरंत न नहलाएं

अक्सर देखा जाता है कि मालिश के तुरंत बाद बच्चे को नहला दिया जाता है. सर्दियों में यह गलती भारी पड़ सकती है. मालिश के बाद कम से कम 20–30 मिनट का अंतर जरूर रखें, ताकि तेल त्वचा में अच्छे से समा जाए.

कौन सा तेल है बेहतर?

सर्दियों में बच्चे की मालिश के लिए आम तौर बेबी ऑयल, नारियल तेल, सरसों तेल या बादाम तेल का इस्तेमाल करते हैं, जो सही भी है. हालांकि, कोई भी तेल को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह बेहतर होती है.

Also Read: Parenting Tips for Winter: विंटर में बच्चे को ऐसे रखें एक्टिव, खेलते हुए सीखेंगे नई चीजें

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel