24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parenting Tips for Winter: विंटर में बच्चे को ऐसे रखें एक्टिव, खेलते हुए सीखेंगे नई चीजें

Parenting Tips for Winter: विंटर वेकेशन की वजह से बच्चे अभी घर पर हैं और उनका ज्यादा वक्त मोबाइल और टीवी पर ही गुजर रहा है. बेहतर होगा बच्चे की स्क्रीन टाइम कम करके उन्हें शारीरिक रूप से एक्टिव बनाएं.

Parenting Tips for Winter: विंटर वेकेशन की वजह से आजकल बच्चे घर पर समय गुजार रहे हैं. घर में रहने की वजह से उनका अधिकतर समय मोबाइल, टीवी या फिर लैपटॉप देखने में ही गुजर रहा है. इस कारण बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. बेहतर होगा कि आप अपने बच्चे के टीवी टाइम को कम करके उन्हें शारीरिक रूप से एक्टिव बनाए रखने की कोशिश करें. ऐसे में बच्चे परिवार के साथ एन्जॉय भी कर पाएंगे और फिट भी रहेंगे. अब आपको बताते हैं बच्चे को घर पर एक्टिव रखने के टिप्स.

डांसिंग

डांस तो बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए बेस्ट एक्सरसाइज है. डांस की मदद से बच्‍चे मजेदार तरीके से अपनी फिटनेस को दुरुस्त रख सकते हैं. डांस करने से उनके शरीर के मसल्स मजबूत होते हैं और साथ ही शरीर का  ब्‍लड फ्लो भी अच्‍छा रहता है.

एरोबिक्स

एरोबिक्स बच्चे काफी पसंद करते हैं. यह एक बहुत ही बेहतरीन कार्डियो एक्‍सरसाइज है. यह एक्सरसाइज शरीर में ब्‍लड फ्लो को बेहतर रखने में भी मदद करता है. इसे बच्चे आसानी से घर पर कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: इन टिप्स को आजमाकर अच्छे नंबरों से पास होगा आपका बच्चा

मार्शल आर्ट

मार्शल आर्ट भी बच्चों के लिए बेस्ट एंगेजमेंट है. इसके लिए आप अपने बच्‍चों का कराटे, ताइक्‍वांडो, जूडो आदि क्‍लास में ज्‍वाइन करा सकते हैं. ऐसा करने से बच्‍चे एक्टिव रहेंगे और उनका मानसिक और शारीरिक सेहत भी बढ़िया रहेगा.

रस्‍सी कूदना

रस्‍सी कूदना तो बच्चों के लिए बहुत बढ़िया वर्कआउट है. बच्‍चों की दिनचर्या में आप रस्‍सी कूदने की आदत को आसानी से शामिल कर सकते हैं. इसे आप गेम की तरह उनके सामने पेश करें. इससे बच्चे का फिटनेस सही होगा.  

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों की जिद से अब न हों परेशान, इन टिप्स की मदद से चुटकियों में मनवाएं अपनी बात

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: बात-बात में बच्चे पर नहीं पड़ेगी चीखने की जरूरत, बस जान लें ये जरूरी पैरेंटिंग टिप्स

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel