11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Moong Dal Halwa Recipe: घर पर बनाएं शादियों वाला मूंग दाल हलवा, हर बाइट में मिलेगा शाही स्वाद और परफेक्ट मिठास

Moong Dal Halwa Recipe: शादी-ब्याह और पार्टीज का मेन्यू मूंग दाल हलवे के बिना अधूरा सा लगता है. त्योहारों की मिठास और रौनक इस शाही स्वीट डिश से दोगुनी हो जाती है. तो आइए जानते हैं स्वाद और सेहत से भरपूर मूंग दाल हलवा बनाने का तरीका.

Moong Dal Halwa Recipe: मिठाई का नाम सुनते ही हर किसी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है. मीठा खाना हर किसी को बेहद पसंद होता है और जब बात मूंग दाल हलवे की आए तब तो क्या ही कहा जाए. यह एक ऐसी शाही डिश है जिसके बगैर शादी-ब्याह और पार्टीज का मेन्यू अधूरा लगता है. इसका लाजवाब स्वाद और यूनिक टेक्सचर हर कोई का दिल जीत लेता है. जो लोग ज्यादा मीठा खाने के शौकीन नहीं होते वो भी यह टेस्टी हलवा देखकर खुद को रोक नहीं पाते. मूंग दाल हलवा न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट है बल्कि पोषण से भी भरपूर होता है. तो चलिए जानते हैं घर पर ही ये टेस्टी और क्लासिक डेजर्ट बनाने का तरीका जिसे आप घर आए मेहमोनों को सर्व कर सकते हैं. 

मूंग दाल हलवा के लिए जरूरी सामग्री

  • मूंग दाल (पीली वाली) – 1 कप
  • दूध – 3 कप
  • देसी घी – आधा कप
  • चीनी – 1 कप (स्वादानुसार)
  • इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • काजू – 10-12 (कटे हुए)
  • बादाम – 10-12 (कटे हुए)
  • किशमिश – 2 बड़े चम्मच
  • पिस्ता – सजावट के लिए

यह भी पढ़ें: Spongy Dhokla Recipe: मिनटों में तैयार करें एकदम मुलायम और जालीदार ढोकला, जानें बनाने का तरीका  

यह भी पढ़ें: Sabudana Kheer Recipe: घर पर बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर साबूदाना खीर, जानें बनाने का तरीका

मूंग दाल हलवा बनाने का तरीका

  • सबसे पहले मूंग दाल को अच्छे से धोकर 3-4 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. भिगोने के बाद एक्स्ट्रा पानी निकालकर दाल को ग्राइंडर में दरदरा पीस लें.
  • अब एक कढ़ाई या भारी तले वाले पैन में घी डालकर गर्म करें. उसमें पिसी हुई मूंग दाल डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए सुनहरी और सुगंधित होने तक भूनें. 
  • जब दाल अच्छे से भुन जाए, तब उसमें दूध डालें. इसे अच्छी तरह मिलाते हुए पकाएं ताकि गुठलियाँ न बने. धीरे-धीरे दाल दूध को सोख लेगी और मुलायम हो जाएगी.
  • अब इसमें चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं. फिर कटे हुए काजू, बादाम और किशमिश डालें.
  •  चीनी घुलते ही हलवे की खुशबू और बढ़ जाएगी और तेज खुशबू आने लगेगी. 
  • अब हलवे में इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
  •  गैस बंद कर दें और हलवे को कटे हुए पिस्ता और बादाम से सजाकर गरमा-गरम परोसें. 

यह भी पढ़ें: Mushroom Soup Recipe: मिनटों में बनाएं टेस्टी और क्रीमी मशरूम सूप, इस तरीके से करें तैयार

यह भी पढ़ें: How To Make Spongy Idli: इस तरह घर पर बनाएं एकदम सॉफ्ट और स्पॉन्जी इडली, मुंह में जाते ही घुल जाएगी

यह भी पढ़ें: Dal Tadka Recipe: रेस्टोरेंट वाला स्वाद अब घर पर, इस तरीके से तैयार करें स्वादिष्ट दाल तड़का

यह भी पढ़ें: Sabudana Halwa Recipe: घर पर बनाएं स्वादिष्ट साबूदाना हलवा, सेहत और मिठास का परफेक्ट कॉम्बो

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel