21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sabudana Kheer Recipe: घर पर बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर साबूदाना खीर, जानें बनाने का तरीका

Sabudana Kheer Recipe: आज हम जानेंगे साबूदाना खीर बनाने का आसान तरीका जो स्वाद और सेहत दोनों में परफेक्ट है. इसे व्रत के दौरान खाना बेहद शुभ माना जाता है.

Sabudana Kheer Recipe: किसी भी पूजा में खीर के प्रसाद का बहुत महत्व होता है. खीर के बिना कोई भी पूजा या त्योहार अधूरा होती है. चावल की खीर आपने हर मौके पर खाई या बनाई होगी, लेकिन आज हम बनाएंगे साबूदाना खीर जो स्वाद और सेहत देने के लिए परफेक्ट है.अक्सर व्रत के दौरान साबूदाना खीर खाया जाता है जो पोषण और स्वाद दोनों में भरपूर है. आइये जानते हैं साबूदाना खीर बनाने का तरीका.

साबूदाना खीर बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • साबूदाना – आधा कप
  • दूध – 1 लीटर
  • चीनी – स्वाद अनुसार
  • इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • बादाम – 8 -10 बारिक कटे हुए 
  • काजू – 8-10 बारिक कटे हुए
  • पिस्ता –8-10 बारिक कटे हुए
  • किशमिश – 5-6 कटे हुए 
  • देसी घी – 1 छोटा चम्मच

यह भी पढ़ें: Aloo Dum Recipe: घर पर बनाएं सबकी फेवरेट आलू दम, इस तरीके से करें तैयार

साबूदाना खीर बनाने का तरीका

  • सबसे पहले साबूदाना को अच्छे से धोकर 3-4 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें.
  • अब एक भारी तले वाले बर्तन में दूध डालकर धीमी आंच पर उबालें.
  • फिर भिगोया हुआ साबूदाना दूध में डालकर मिलाएं और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं. 
  • जब साबूदाना थोड़ा सॉफ्ट और ट्रांसपेरेंट दिखने लगने जाए तो स्वादानुसार नमक और इलायची पाउडर मिलाएं.
  • अब एक पैन में घी गर्म करें, काजू, बादाम और पिस्ता डालकर रोस्ट कर लें. इसे निकालकर खीर में मिलाएं. 
  • अब 4-5 मिनट पकाने के बाद जब सारी सामग्री अच्छे से मिल जाए तो गैस को बंद करें और कढ़ाई उतार ले. 
  • आपकी स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर साबूदाना खीर बनकर तैयार है. 

यह भी पढ़ें: Restraunt Style Palak Paneer: रेस्टोरेंट वाला स्वाद अब घर पर, इस तरीके से बनाएं पालक पनीर

यह भी पढ़ें: Dal Tadka Recipe: रेस्टोरेंट वाला स्वाद अब घर पर, इस तरीके से तैयार करें स्वादिष्ट दाल तड़का

यह भी पढ़ें: Mushroom Soup Recipe: मिनटों में बनाएं टेस्टी और क्रीमी मशरूम सूप, इस तरीके से करें तैयार

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel