ePaper

Children's Day Gift Idea: बाल दिवस पर बच्चों को दें प्यार से बने ये 5 हैंडमेड गिफ्ट्स, देखकर खिल उठेगा उनका चेहरा

9 Nov, 2025 3:08 pm
विज्ञापन
children day

children day

Children's Day Gift Idea: ऐसे में अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो आप उन्हें इस बाल दिवस में कुछ बेहतर गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है, जहां हम बताएंगे घर पर हाथ से बनाएं हुए 5 गिफ्ट जो बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आएगा और उसमें छिपा आपका प्यार भी उन्हें दिखाई देगा.

विज्ञापन

Children’s Day Gift Idea: बाल दिवस पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है हर साल 14 नवंबर को, ऐसा इसलिए क्योंकि चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार था. बाल दिवस के दिन हर किसी को अपना बचपन याद आता है की जब वो खुद बच्चे थे तो कैसे बाल दिवस के दिन को उत्साह के साथ मनाते थे. ऐसे में अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो आप उन्हें इस बाल दिवस में कुछ बेहतर गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है, जहां हम बताएंगे घर पर हाथ से बनाएं हुए 5 गिफ्ट जो बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आएगा और उसमें छिपा आपका प्यार भी उन्हें दिखाई देगा. 

कौन-कौन सी चीजें दी जा सकती हैं बच्चों को?

  • पेपर फ़ोटो फ्रेम 
  • हैंड मेड कार्ड 
  • मेमोरी जार 
  • हैंड पेंटेड मग 
  • पेपर बास्केट 

पेपर फोटो फ्रेम कैसे तैयार करें?

पेपर फोटो फ्रेम एक आसान और प्यारा हैंडमेड गिफ्ट है.
सामग्री: रंगीन चार्ट पेपर, गोंद, कैंची, स्टिकर, और बच्चों की फोटो.
तरीका:

  • चार्ट पेपर से फ्रेम का आकार काटें.
  • किनारों पर डिजाइन बनाएं या स्टिकर लगाएं.
  • बीच में बच्चे की फोटो चिपकाएं.
  • पीछे स्टैंड लगाने के लिए मोटा पेपर चिपकाएं.
    यह गिफ्ट बच्चों के कमरे को सजाने के लिए परफेक्ट है.

मेमोरी जार क्या होता है?

सामग्री: कांच की जार, रंगीन पेपर, और पेन.
तरीका:

  • छोटे-छोटे नोट्स पर बच्चे के अच्छे गुण या प्यारी बातें लिखें.
  • इन नोट्स को जार में डालें और ऊपर रिबन से सजाएं.
    यह गिफ्ट बच्चों को आत्मविश्वास और खुशी दोनों देगा.

हैंड मेड कार्ड क्या होता है?

सामग्री: कार्ड शीट, ग्लिटर, कलर पेन, और स्टिकर.
तरीका:

  • कार्ड शीट को फोल्ड करें और “Happy Children’s Day” लिखें.
  • अंदर बच्चे के लिए प्यारा मैसेज या मोटिवेशनल लाइन लिखें.
  • ग्लिटर से सजावट करें.
    यह गिफ्ट बच्चों को प्रेरित करने के साथ उन्हें स्पेशल महसूस कराता है.

हैंड पेंटेड मग कैसे बनाते हैं?

सामग्री: सफेद मग, ग्लास पेंट या परमानेंट मार्कर.
तरीका:

  • मग पर बच्चे का नाम, कार्टून या प्यारा संदेश पेंट करें.
  • पेंट सूखने के बाद ओवन में हल्का बेक करें ताकि डिज़ाइन स्थायी हो जाए.
    यह गिफ्ट बच्चों को हर रोज़ याद दिलाएगा कि यह सिर्फ उनके लिए बना है.

पेपर बास्केट क्या होता है?

सामग्री: रंगीन पेपर, गोंद, कैंची, और रिबन.
तरीका:

  • पेपर से स्ट्रिप्स काटें और उन्हें क्रॉस करके बास्केट का आकार दें.
  • ऊपर हैंडल लगाएं और रिबन से सजाएं.
  • बास्केट में चॉकलेट्स या स्टेशनरी रखकर गिफ्ट करें.

यह भी पढ़ें: Urad Dal Sandwich: ब्रेड छोड़िए! उड़द दाल से बनाइए ऐसा सैंडविच कि पड़ोसी भी पूछें रेसिपी

यह भी पढ़ें: Oats Paneer Protein Chilla: ना बेसन, ना दाल! फिर भी इतना प्रोटीन? जानिए ये सुपर हेल्दी हाई प्रोटीन चीला रेसिपी

यह भी पढ़ें: Bridesmaid Look Ideas: दुल्हन की सहेली कैसे बने शादी की जान? जानिए हर मौके का परफेक्ट लुक

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें