Bridesmaid Look Ideas: दुल्हन की सहेली कैसे बने शादी की जान? जानिए हर मौके का परफेक्ट लुक

outfit for bridemaid
Bridesmaid Look Ideas: दुल्हन की सहेली पूरे शादी समारोह में उसकी सबसे करीबी साथी, सहारा और स्टाइल पार्टनर होती है. हर फंक्शन में उसकी मौजूदगी और लुक सबका ध्यान खींचते हैं. इसलिए उसके लिए हर दिन चाहे हल्दी हो, मेहंदी, संगीत, शादी या रिसेप्शन के लिए खुद को अलग और खूबसूरत अंदाज़ में तैयार करना जरूरी होता है.
Bridesmaid Look Ideas: शादी हर लड़की के जीवन का सबसे खास मौका होता है, और दुल्हन की सहेली के लिए यह उतना ही यादगार समय होता है. दुल्हन की सहेली पूरे शादी समारोह में उसकी सबसे करीबी साथी, सहारा और स्टाइल पार्टनर होती है. हर फंक्शन में उसकी मौजूदगी और लुक सबका ध्यान खींचते हैं. इसलिए उसके लिए हर दिन चाहे हल्दी हो, मेहंदी, संगीत, शादी या रिसेप्शन के लिए खुद को अलग और खूबसूरत अंदाज़ में तैयार करना जरूरी होता है. सही आउटफिट, मेकअप और हेयरस्टाइल चुनकर वह हर मौके पर स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिख सकती है. दुल्हन की सहेली का आत्मविश्वास, मुस्कान और सादगी ही उसकी असली खूबसूरती होती है. अगर आपकी भी सहेली की शादी है तो यहां से आप खुद को सजाने का तरीका देख सकती हैं.
शादी में दुल्हन का लुक कितना जरूरी होता है?
दुल्हन की सहेली का लुक बहुत खास होता है क्योंकि वह हर फंक्शन में दुल्हन के सबसे करीब होती है. कैमरा हमेशा उसके आसपास रहता है, इसलिए हर मौके पर उसे स्टाइलिश, ग्रेसफुल और एलिगेंट दिखना चाहिए.
हल्दी फंक्शन के लिए दुल्हन की दोस्त को अपना लुक कैसा रखना चाहिए?
हल्दी फंक्शन में हल्के और फ्रेश कलर जैसे पीला, मस्टर्ड, या ग्रीन आउटफिट चुनें. हल्का मेकअप, खुले बाल या गजरा लुक और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी बहुत सुंदर लगती है. कोशिश करें कि लुक नैचुरल और ग्लोइंग लगे.

मेहंदी के दिन दुल्हन की सहेली को क्या पहनना चाहिए?
मेहंदी में आप ब्राइट कलर्स जैसे पिंक, ऑरेंज, या ग्रीन चुन सकती हैं. शरारा, घाघरा या फ्लोरल अनारकली सूट अच्छा विकल्प है. मेकअप में हरे या गोल्डन शेड्स का इस्तेमाल करें और हेयरस्टाइल के लिए ब्रेडेड या ओपन कर्ल्स ट्राय करें.

संगीत या कॉकटेल के लिए कैसा लुक रखना चाहिए?
संगीत या कॉकटेल के फंक्शन में आप थोड़ा ग्लैमरस लुक अपना सकती हैं. सीक्विन साड़ी, गाउन या मॉडर्न लहंगा पहनें. स्मोकी आई मेकअप, हाई बन या वेवी हेयर और स्टेटमेंट ज्वेलरी से लुक को कम्प्लीट करें.

शादी के दिन खुद को कैसे तैयार करें?
शादी के दिन दुल्हन की सहेली को रॉयल लेकिन संतुलित लुक रखना चाहिए. रानी, मैरून, या गोल्डन कलर के लहंगे या साड़ी पहनें. ट्रेडिशनल ज्वेलरी जैसे चोकर, मांगटीका और झुमके लुक को खूबसूरत बनाते हैं.

रिसेप्शन पर दुल्हन की सहेली का लुक कैसा होन चाहिए?
रिसेप्शन में वेस्टर्न टच के साथ इंडो-वेस्टर्न आउटफिट अच्छा लगता है. पेस्टल गाउन, सिल्क साड़ी या कंटेम्परेरी लहंगा चुनें. ग्लोइंग मेकअप, न्यूड लिप्स और सॉफ्ट कर्ल्स इस दिन के लिए परफेक्ट रहते हैं.

दुल्हन की सहेली को खुद के स्किन का ध्यान कैसे रखना चाहिए?
शादी से कुछ दिन पहले से स्किन की देखभाल शुरू करें. खूब पानी पिएं, फेस क्लीनअप करवाएं, और स्लीप प्रॉपर लें. फंक्शन वाले दिन मेकअप को स्किन टोन के अनुसार नैचुरल रखें ताकि लुक फ्रेश लगे.
अगर बजट कम है तो कैसे फैशन कैसे बरकरार रख सकते हैं?
आप मिक्स एंड मैच आउटफिट्स ट्राय करें, पुराने ज्वेलरी पीसेज़ को नए अंदाज़ में पहनें और हेयरस्टाइल खुद बनाएं. DIY मेकअप और फंक्शन थीम के अनुसार कलर सिलेक्शन आपको कम बजट में भी ग्लैमरस बना सकता है.
यह भी पढ़ें: Mehndi Design: पिया के नाम रचाएं ये खास मेहंदी डिजाइन, दूल्हे राजा की थम जाएंगी नजरें
यह भी पढ़ें: Saree Design: साड़ी की छांव में दमकेगा दुल्हन का रूप, हर रस्म में पहनें ये बेस्ट साड़ी डिजाइन
यह भी पढ़ें: Sangeet Outfits Ideas: ब्राइड हो या गेस्ट, यहां देखें संगीत नाइट पर छा जाने वाले बेस्ट आउटफिट आइडियाज
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




