ePaper

Urad Dal Sandwich: ब्रेड छोड़िए! उड़द दाल से बनाइए ऐसा सैंडविच की पड़ोसी भी पूछें रेसिपी

7 Nov, 2025 8:51 am
विज्ञापन
urad dal sandwich

urad dal sandwich

Urad Dal Sandwich: उड़द दाल सैंडविच खास तौर पर उन लोगों के लिए सही है जो हेल्दी और एनर्जी से भरपूर सुबह का नाश्ता चाहते हैं. इसे बिना ज्यादा तेल या मक्खन के भी बनाया जा सकता है, जिससे यह हल्का और पौष्टिक विकल्प बन जाता है. स्कूल टिफिन, ऑफिस लंच या शाम के स्नैक के रूप में भी यह रेसिपी एकदम परफेक्ट है.

विज्ञापन

Urad Dal Sandwich: उड़द दाल सैंडविच एक स्वादिष्ट और पौष्टिक भारतीय नाश्ता है, जो प्रोटीन और स्वाद दोनों से भरपूर होता है. इसमें भिगोई हुई उड़द दाल को प्याज, हरी मिर्च, अदरक और मसालों के साथ पकाकर ब्रेड के बीच भरा जाता है और फिर टोस्ट या ग्रिल किया जाता है. इसका स्वाद बाहर से कुरकुरा और अंदर से मसालेदार नरम होता है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आता है. यह सैंडविच खास तौर पर उन लोगों के लिए सही है जो हेल्दी और एनर्जी से भरपूर सुबह का नाश्ता चाहते हैं. इसे बिना ज्यादा तेल या मक्खन के भी बनाया जा सकता है, जिससे यह हल्का और पौष्टिक विकल्प बन जाता है. स्कूल टिफिन, ऑफिस लंच या शाम के स्नैक के रूप में भी यह रेसिपी एकदम परफेक्ट है. चलिए जानते हैं इसे कैसे घर पर आसानी से कैसे बना सकते हैं. 

उड़द दाल सैंडविच क्या होता है?

उड़द दाल सैंडविच एक हेल्दी और प्रोटीन से भरपूर नाश्ते की रेसिपी है. इसमें उड़द दाल का पेस्ट मसालों के साथ बनाकर ब्रेड के बीच में भरकर टोस्ट या ग्रिल किया जाता है. इसका स्वाद बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट व मसालेदार होता है.

उड़द दाल सैंडविच बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

  • उड़द दाल – ½ कप (भिगोई हुई 3-4 घंटे)
  • प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी)
  • अदरक – 1 टीस्पून (कद्दूकस की हुई)
  • धनिया पत्ता – 2 टेबलस्पून (कटा हुआ)
  • नमक – स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ टीस्पून
  • जीरा – ½ टीस्पून
  • तेल – 1 टेबलस्पून (भूनने के लिए)
  • ब्रेड स्लाइस – 6
  • मक्खन – ग्रिल या टोस्ट करने के लिए

कैसे बनाएं उड़द दाल सैंडविच?

  • दाल तैयार करें: उड़द दाल को 3–4 घंटे भिगोकर बारीक पीस लें.
  • मसाला तैयार करें: एक पैन में थोड़ा तेल गरम करें. इसमें जीरा, प्याज, हरी मिर्च और अदरक डालकर भूनें.
  • दाल मिलाएं: अब इसमें दाल का पेस्ट डालकर चलाते हुए 5–7 मिनट तक पकाएं जब तक मिश्रण थोड़ा सूखा न हो जाए.
  • स्वाद बढ़ाएं: अब इसमें नमक, लाल मिर्च और धनिया पत्ता डालें और ठंडा होने दें.
  • सैंडविच बनाना: दो ब्रेड स्लाइस के बीच यह मिश्रण फैलाएं, ऊपर मक्खन लगाएं.
  • टोस्ट करें: सैंडविच मेकर या तवा पर दोनों ओर से सुनहरा क्रिस्पी होने तक टोस्ट करें.

क्या उड़द दाल सैंडविच को बिना ग्रिल किए बनाया जा सकता है?

हां, बिल्कुल! आप इसे तवे पर मक्खन लगाकर दोनों ओर से सेंक सकते हैं. इसका स्वाद ग्रिलर वाले सैंडविच जैसा ही लाजवाब होता है.

उड़द दाल सैंडविच को और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए क्या कर सकते हैं?

सैंडविच को और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें व्हाइट ब्रेड की जगह मल्टीग्रेन या ब्राउन ब्रेड का इस्तेमाल करें. सैंडविच में सब्जियां जैसे गाजर, शिमला मिर्च या पालक मिलाएं. कम मक्खन या तेल का उपयोग करें.

सैंडविच को किस चीज के साथ परोस सकते हैं?

इसे धनिया-पुदीना चटनी, टोमेटो सॉस या दही डिप के साथ परोसें.

यह भी पढ़ें: Urad Dal Paratha: सुबह के नाश्ते के लिए परफेक्ट उड़द दाल पराठा, जानिए बनाने की आसान विधि

यह भी पढ़ें: Dahi Poha Dosa: सिर्फ 30 मिनट में बनाएं इंस्टेंट दही पोहा डोसा, बिना फर्मेंटेशन वाला स्वादिष्ट नाश्ता

यह भी पढ़ें: Red Sauce Pasta Recipe: देसी किचन में चाहिए इटालियन स्वाद, तो इस तरह तैयार कीजिए रेड सॉस पास्ता 

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें