Pongal Dress Ideas: दक्षिण भारत का मशहूर पोंगल त्योहार काफी महत्वपूर्ण है. यह त्योहार खास तौर पर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में मनाया जाता है. चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के दौरान लोग काफी उत्साहित रहते हैं. इस त्योहार के दौरान पुरुष तो आसानी से तैयार हो जाते हैं लेकिन महिलाएं दुविधा में रहती हैं. वह सोचती रहती हैं कि क्या पहनें की खूबसूरत लुक आए. यहां हम महिलाओं के लिए कुछ जरूरी टिप्स दे रहे हैं ताकि उसे फॉलो करके वह पारंपरिक लुक पा सकती हैं.
बालों में लगाएं गजरा
पारंपरिक लुक को रॉयल टच देने के लिए बालों को खुला रखें और उसमें क्लिप से गजरा लगा लें. ऐसा इसलिए क्योंकि दक्षिण भारत में महिलाएं खूब चाव से गजरा लगाती हैं. यह पारंपरिक लुक का अहम हिस्सा है.
ज्वेलरी पहनें
दक्षिण भारत में महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वेलरी की जगह गोल्ड की ज्वेलरी पहनना पसंद करती करती हैं. त्योहारों में तो महिलाएं गोल्ड में टैंपल ज्वेलरी ही पहनती हैं. अगर आप असली गोल्ड नहीं पहनना चाहती हैं तो गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी भी पहन सकती हैं. इससे आपका लुक रॉयल दिखने लगेगा.
इसे भी पढ़ें: Pongal Celebration Ideas: पोंगल की खुशी में भर जाएगा नया रंग, इन आइडियाज से करें उत्सव सेलिब्रेट
ऐसे करें मेकअप
पूजा-पाठ के दौरान हैवी मेकअप होना सही नहीं होता है. हल्का मेकअप ही आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. हल्के मेकअप के लिए आपको सिर्फ बीबी क्रीम का इस्तेमाल करना है. साथ ही आप गुलाबी या फिर न्यूड रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं. इससे आपका लुक अच्छा दिखेगा.
सिल्क का लहंगा या साड़ी पहनें
पोंगल के मौके पर महिलाओं को सिल्क का लहंगा पहनना काफी पसंद होता है. सिल्क के लहंगे के साथ आप दुपट्टा साड़ी के अंदाज में कैरी करें. इस मौके पर आप सिल्क की साड़ी भी पहन सकती हैं. इससे आपके लुक में निखार आएगा और आप सबसे अलग दिखेंगी.
पैरों में कोल्हापुरी पहनें
पारंपरिक लुक के लिए आप पैरों में कोल्हापुरी चप्पल पहनें. अगर आप सिल्क की साड़ी पहन रही हैं तो एम्ब्रॉयडर्ड जूती सुंदर लगेगी. पारंपरिक लुक के साथ हील्स पहनने से बचें.
इसे भी पढ़ें: Pongal Decoration Ideas: पोंगल पर रंग-बिरंगी सजावट से बदल जाएगा घर का लुक
इसे भी पढ़ें: Pongal Rangoli Design: बढ़ जाएगी घर-आंगन की रौनक, जब पोंगल पर बनाएंगे ये शानदार रंगोली डिजाइन

