9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pongal Celebration Ideas: पोंगल की खुशी में भर जाएगा नया रंग, इन आइडियाज से करें उत्सव सेलिब्रेट

Pongal Celebration Ideas: पोंगल उत्सव को खास बनाने के लिए हम यहां कुछ आइडिया दे रहे हैं. ताकि आपका त्योहार सबसे खास रहे.

Pongal Celebration Ideas: पोंगल दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह त्योहार हर साल जनवरी महीने में मनाया जाता है. यह पर्व नई फसल के आगमन और सूर्य देवता की पूजा का प्रतीक माना जाता है. उत्तर भारत में मकर संक्रांति, पंजाब में लोहड़ी और गुजरात में उत्तरायण के आसपास तमिलनाडु में पोंगल का यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. किसी भी पर्व-त्योहार को परिवार के साथ मनाने का मजा ही अलग होता है. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स देते हैं जिससे आपके पोंगल त्योहार का मजा और भी दोगुना हो जाएगा.

ऐसे करें उत्सव सेलिब्रेट

घर की सजावट

किसी भी त्योहार पर घर का खूबसूरत दिखना जरूरी होता है तभी तो वातावरण में खुशियां घुलती है. ऐसे में आप घर की रौनक बढ़ाने के लिए बच्चों के साथ मिलकर अपने घर को सजा सकते हैं.  

मेहमानों का स्वागत

पोंगल उत्सव पर आप अपने घर मेहमानों को आमंत्रित कर सकते हैं. उनके साथ उत्सव की खुशियों को साझा करने से आपके घर में रौनक बढ़ेगी. हर तरफ खुशी का माहौल बन जाएगा. इस दौरान आप मेहमानों का स्वागत करने के लिए कुछ मिठाई भी बना सकते हैं, जिसे खाकर वह खुश हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Pongal Decoration Ideas: पोंगल पर रंग-बिरंगी सजावट से बदल जाएगा घर का लुक

रंगोली डिजाइन

रंगोली तो किसी भी घर की रौनक होती है, तभी तो किसी पर्व-त्योहार के मौके पर इसे बनाना शुभ माना जाता है. ऐसे में आप भी अपने घर में रंगोली डिजाइन कर इसके लुक को खास बना सकते हैं.

बच्चों के लिए सरप्राइज गिफ्ट

गिफ्ट लेना तो हर किसी को पसंद होता है. बात अगर बच्चों की हो रही हो तो फिर कहना ही क्या है. पोंगल उत्सव के मौके पर आप बच्चों को सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं. इससे बच्चे बहुत खुश होंगे और घर में रौनक भी आएगी.

इसे भी पढ़ें: Pongal Rangoli Design: बढ़ जाएगी घर-आंगन की रौनक, जब पोंगल पर बनाएंगे ये शानदार रंगोली डिजाइन

इसे भी पढ़ें: Pongal Rangoli Design: घर को दें त्योहार का खास लुक, देखें लेटेस्ट पोंगल रंगोली डिजाइन

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel