12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pongal Decoration Ideas: पोंगल पर रंग-बिरंगी सजावट से बदल जाएगा घर का लुक

Pongal Decoration Ideas: दक्षिण भारतीय त्योहार पोंगल के मौके पर आप भी अपने घर को सजाने की सोच रहे होंगे तो हम आपको कुछ आइडिया देते हैं, जो आपके काम आएंगे.

Pongal Decoration Ideas: दक्षिण भारत के प्रसिद्ध उत्सव पोंगल के मौके पर घर को सजाने की परंपरा बहुत पुरानी है. घर को सजाने से त्योहार का आनंद बढ़ जाता है और आस पास खुशनुमा माहौल बनता है. इस उत्सव पर घर की अच्छे से सफाई के बाद नए बर्तन भी लाए जाते हैं, जिसे एक नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. पोंगल के मौके पर आप भी अपने घर को सजाने की सोच रहे होंगे तो हम इसमें आपकी मदद करते हैं. यहां आपको घर सजाने के बारे में कुछ आइडिया देंगे, जो आपके काम आएंगे.  

कोलम डिजाइन

पोंगल के मौके पर कोलम डिजाइन घर सजाने का एक सुंदर तरीका है. चावल के आटे या चाक से बनाई गई ये डिजाइन सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. आप चाहें तो कमल के फूल, गमले, सूर्य की आकृतियां, गन्ने के चित्र और फसल उत्सव से जुड़े अन्य प्रतीक भी बना सकते हैं.

पोंगल थीम सेंटरपीस

पोंगल के सेंटरपीस में मिट्टी के बर्तन, गन्ने की बालियां और रंग-बिरंगे फूल शामिल होते हैं. बता दें कि सेंटरपीस में समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक छोटी सी रंगोली भी बनाई जा सकती है. सेंटरपीस पास दीये या तेल के दीपक रखे जा सकते हैं, जो प्रकाश और गर्माहट का प्रतीक होते हैं.

इसे भी पढ़ें: Pongal Rangoli Design: बढ़ जाएगी घर-आंगन की रौनक, जब पोंगल पर बनाएंगे ये शानदार रंगोली डिजाइन

गमलों की सजावट

पोंगल में आमतौर पर मीठा पकवान बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक मिट्टी के बर्तनों को सजाया जाता है. आप बर्तन पर सूर्य, गन्ना और फसल के प्रतीकों जैसे पारंपरिक चित्र बना कर उसे सजा सकते हैं.

गन्ने और आम के पत्तों की सजावट

यह फसल उत्सव पोंगल घरों को गन्ने और आम के पत्तों से सजाए बिना अधूरा है. गन्ना को मिठास और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और इसे घर के द्वार पर रखा जाता है. आप लिविंग रूम या बालकनी के कोनों में भी गन्ने का उपयोग कर सकते हैं.  

इसे भी पढ़ें: Pongal 2026: इस साल कब मनाया जाएगा पोंगल का त्योहार, यहां से जानें सही डेट्स

इसे भी पढ़ें: Happy Pongal Best Wishes 2025 : पोंगल पर भेजें ये खास तरह से शुभ संदेश

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel