36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: गुस्से में बच्चे ने घर को उठा लिया सिर पर? इस तरह करें उसे शांत

Parenting Tips: अगर आपके बच्चे छोटी-छोटी बातों पर गुस्साकर पूरे घर को अपने सिर पर उठा लेते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको उनके गुस्से को शांत करने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं.

Parenting Tips: बच्चे बड़े हो मूडी होते हैं इसलिए वे कब कैसा बर्ताव करेंगे ये किसी को भी नहीं मालूम होता है. बच्चों में कई तरह की भावनाएं काफी ज्यादा हावी दिखती हैं जिनमें से गुस्सा भी एक है. जब बच्चे गुस्सा करते हैं तो ऐसे में वे पूरे घर पर को अपने सिर पर उठा लेते हैं. जब बच्चे गुस्सा करते हैं तो ऐसे में पैरेंट्स के लिए भी उन्हें शांत करना काफी कठिन हो जाता है और उन्हें यह समझ ही नहीं आता है कि आखिर बच्चों को शांत करें तो करें कैसे. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे कारगर तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे को मिनटों में शांत कर सकेंगे. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

भावनाओं को समझें

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे शांत हो जाएं तो ऐसे में आपको सबसे पहले उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करनी चाहिए. कई बार ऐसा भी होता है कि आपके बच्चे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा जाते हैं और पूरे घर को अपने सर पर उठा लेते हैं. अगर आपके बच्चे किसी चीज को लेकर जिद कर रहे हैं तो ऐसे में आपको बिना गुस्सा किये उनकी बातों और भावनाओं को समझने की कोशिश करनी चाहिए.

पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बेटों के लिए क्यों खास होती है उनकी मां? जानें कारण

ध्यान भटकाने की करें कोशिश

अगर आपका बच्चा गुस्से में है तो आपको उसका ध्यान भटकाने की कोशिश करनी चाहिए। उनका ध्यान भटकाने का सबसे आसान तरीका है कि आप उन्हें खेलने के लिए ग्राउंड पर लेकर जाएं या फिर उन्हें कोई कहानी भी सुना सकते हैं. अगर आपके बच्चों को गेम खेलना पसंद है तो ऐसे में आप उनके साथ गेम्स भी खेल सकते हैं.

कठोर रवैया न अपनाएं

अगर अपने बच्चे को शांत करने के लिए आप भी गुस्सा करने लगते हैं तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. आपको भूलकर भी उनपर गुस्सा नहीं करना चाहिए और न ही उनपर हाथ उठाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे पर मेंटली काफी बुरा असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्यों बच्चों को नहीं सोना चाहिए मां-बाप के साथ? जानें इससे होने वाले नुकसान

बात करने की कोशिश करें

बच्चों को शांत करने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनसे बात करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको पता चलता है कि आखिर वे गुस्सा क्यों है. केवल यहीं नहीं, आपकी इस छोटी सी आदत से आप दोनों का रिश्ता मजबूत भी होता है. जब आप ऐसा करते है तो उनका गुस्सा शांत भी हो सकता है.

प्रेशर डालने से बचें

अगर आपके बच्चे गुस्से में हैं तो आपको उनपर शांत होने के लिए या फिर किसी अन्य चीज के लिए प्रेशर नहीं बनाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे स्वभाव से रिबेल हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: साइबर क्राइम की दुनिया में इस तरह से अपने बच्चे को रखें सुरक्षित, नहीं जाना तो हो सकता है भारी नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel