Navratri Vrat Special: नौ दिनों का त्योहार नवरात्रि चल रहा है. नवरात्रि में लोग देवी दुर्गा की आराधना करते हैं. नौ दिनों में देवी मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. भक्त माता की पूजा करते हैं और कई लोग इन नौ दिनों में व्रत भी रखते हैं. व्रत करने वाले लोगों को खाने की चीजों के ऊपर विशेष ध्यान देना पड़ता है. व्रत में कुछ खास चीजों का सेवन किया जाता है. व्रत में अगर आप कुछ खास खाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में दिए गए चीजों को बना सकते हैं. इन चीजों को आप आसानी से बना सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कुछ रेसिपी आइडियाज.
लौकी हलवा

लौकी से आप हलवा तैयार कर सकते हैं. लौकी हलवा का स्वाद लाजवाब होता है और आप इसे व्रत में बनाकर खा सकते हैं. इसके ऊपर ड्राई फ्रूट डालकर इसे सजा सकते हैं.
कुट्टू आटा हलवा

व्रत में कुट्टू के आटे का इस्तेमाल किया जाता है. आप कुट्टू के आटे से कई चीजों को तैयार कर सकते हैं. इससे पूरी, चीला को बना सकते हैं. अगर आप कुछ मीठा बनाना चाहते हैं तो आप कुट्टू के आटे का हलवा बना सकते हैं. घी, दूध और कुट्टू के आटे से तैयार ये हलवा स्वादिष्ट होता है.
बादाम शेक

आप बादाम और दूध से इस ड्रिंक को बना सकते हैं. बादाम को कुछ देर भिगो कर रखने ये बाद दूध के साथ मिक्स कर के पेस्ट बना कर और स्वादानुसार चीनी डालकर तैयार कर सकते हैं. इसका स्वाद बेहतरीन होता है.
मूंगफली लड्डू

आप मूंगफली के लड्डू को बना सकते हैं. मूंगफली और गुड़ से तैयार इस लड्डू को आप आसानी से बना सकते हैं. इसमें आप नारियल और इलायची पाउडर मिक्स कर के इसे और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं.
कुट्टू का डोसा

आप व्रत में कुट्टू का डोसा भी ट्राई कर सकते हैं. आप इस डिश को आसनी से बना सकते हैं. आप इसे चटनी के साथ तैयार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Sabudana Pakora For Navratri Vrat: नवरात्रि व्रत में बनाएं कुरकुरे साबूदाना पकौड़े, जानें इस टेस्टी स्नैक्स की रेसिपी
यह भी पढ़ें- Aloo Jeera For Navratri Vrat: नवरात्रि उपवास के लिए आसान और टेस्टी आलू जीरा रेसिपी

