16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Navratri Vrat Special: नवरात्रि व्रत में घर पर आसानी से तैयार करें ये खास रेसिपीज, स्वाद में भी है लाजवाब

Navratri Vrat Special: नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. अगर आप भी नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं तो आप इन चीजों को बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आइडियाज जिसे आप आसानी से तैयार कर सकते हैं.

Navratri Vrat Special: नौ दिनों का त्योहार नवरात्रि चल रहा है. नवरात्रि में लोग देवी दुर्गा की आराधना करते हैं. नौ दिनों में देवी मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. भक्त माता की पूजा करते हैं और कई लोग इन नौ दिनों में व्रत भी रखते हैं. व्रत करने वाले लोगों को खाने की चीजों के ऊपर विशेष ध्यान देना पड़ता है. व्रत में कुछ खास चीजों का सेवन किया जाता है. व्रत में अगर आप कुछ खास खाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में दिए गए चीजों को बना सकते हैं. इन चीजों को आप आसानी से बना सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कुछ रेसिपी आइडियाज.

लौकी हलवा

Lauki Halwa
Lauki halwa ( ai image)

लौकी से आप हलवा तैयार कर सकते हैं. लौकी हलवा का स्वाद लाजवाब होता है और आप इसे व्रत में बनाकर खा सकते हैं. इसके ऊपर ड्राई फ्रूट डालकर इसे सजा सकते हैं.

कुट्टू आटा हलवा

Kuttu Halwa
Kuttu halwa ( ai image)

व्रत में कुट्टू के आटे का इस्तेमाल किया जाता है. आप कुट्टू के आटे से कई चीजों को तैयार कर सकते हैं. इससे पूरी, चीला को बना सकते हैं. अगर आप कुछ मीठा बनाना चाहते हैं तो आप कुट्टू के आटे का हलवा बना सकते हैं. घी, दूध और कुट्टू के आटे से तैयार ये हलवा स्वादिष्ट होता है.

बादाम शेक

Badam Shake
Badam shake ( ai image)

आप बादाम और दूध से इस ड्रिंक को बना सकते हैं. बादाम को कुछ देर भिगो कर रखने ये बाद दूध के साथ मिक्स कर के पेस्ट बना कर और स्वादानुसार चीनी डालकर तैयार कर सकते हैं. इसका स्वाद बेहतरीन होता है.

मूंगफली लड्डू 

Moongfali Laddu
Moongfali laddu ( ai image)

आप मूंगफली के लड्डू को बना सकते हैं. मूंगफली और गुड़ से तैयार इस लड्डू को आप आसानी से बना सकते हैं. इसमें आप नारियल और इलायची पाउडर मिक्स कर के इसे और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं. 

कुट्टू का डोसा

Kuttu Dosa
Kuttu dosa ( ai image)

आप व्रत में कुट्टू का डोसा भी ट्राई कर सकते हैं. आप इस डिश को आसनी से बना सकते हैं. आप इसे चटनी के साथ तैयार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Special: नवरात्रि में शकरकंदी हलवा से लेकर साबूदाना खिचड़ी तक, एनर्जी से भरपूर ये व्रत रेसिपीज नहीं आने देंगी कमजोरी

यह भी पढ़ें- Sabudana Pakora For Navratri Vrat: नवरात्रि व्रत में बनाएं कुरकुरे साबूदाना पकौड़े, जानें इस टेस्टी स्नैक्स की रेसिपी

यह भी पढ़ें- Aloo Jeera For Navratri Vrat: नवरात्रि उपवास के लिए आसान और टेस्टी आलू जीरा रेसिपी

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel