ePaper

Navratri Special Bhog Recipe: भोग के लिए बनाएं आलू से बने ये टेस्टी लड्डू, मिनटों में करें तैयार

23 Sep, 2025 1:25 pm
विज्ञापन
Navratri Special Bhog Recipe

Navratri Special Bhog Recipe, (AI Image)

Navratri Special Bhog Recipe: इस नवरात्रि पर भोग में जरूर शामिल करे यह सेवादिष्ट लड्डू. यह लड्डू अपने स्वाद और अनोखे टेक्सचर के लिए मशहूर है. जानें इसे बनाने का तरीका.

विज्ञापन

Navratri Special Bhog Recipe: नवरात्र पर मां दुर्गा को कई तरह के भोग लगाए जाते हैं. नवरात्र के दौरान जो लोग घर पर ही 9 दिनों का दुर्गा पाठ करते हैं वह सुबह शाम अलग-अलग तरह का भोग बनाकर चढ़ाते हैं. ऐसे में अगर आप भी भोग के लिए कुछ स्पेशल रेसिपी की तलाश में है जो कम समय और कम मेहनत में बनकर तैयार हो जाए तो यह लड्डू की रेसिपी आपके लिए परफेक्ट है. इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है और स्वाद में इतना लाजवाब की आप खाकर नहीं बता पाएंगे की यह आलू से बनाई गई है. आइए जानते हैं भोग वाले स्वादिष्ट लड्डू बनाने का आसान तरीका. 

आलू लच्छा लड्डू के लिए सामग्री

  • आलू- 4 मीडियम साइज के 
  • चीनी- एक कप (150 ग्राम)
  • नारियल का बुरादा- एक कप (100 ग्राम)
  • मावा- एक कप (150 ग्राम)
  • हल्दी – एक चुटकी (कलर के लिए)
  • पानी- एक लीटर
  • इलायची पाउडर – एक चम्मच 
  • कटा हुआ पिस्ता – एक चम्मच (गार्निश के लिए)

यह भी पढ़ें: Navratri Special Laddu Recipe: व्रत में बनाएं साबूदाना और मखाना की हेल्दी और टेस्टी लड्डू

आलू लच्छा लड्डू बनाने का तरीका

  • सबसे पहले सभी आलू को छिलकर अच्छे से धोएं.
  •  सारे आलू को कद्दूकस करके पानी में डालें ताकि आलू को रंग काला न पड़ें.
  • अब एक कढ़ाई में करीबन एक लीटर पानी डालकर तेज आंच पर गर्म होने दें जब तक की इसमें उबाल न आ जाएं.
  • गैस को धीमी आंच पर रखें और पानी में हल्दी मिलाएं. साथ ही इसमें कद्दूकस आलू को डालकर ढक दें और गैस बंद करें.
  • 5 मिनट बाद छन्नी की मदद से आलू का पानी छानकर अलग कर लें. करछी का इस्तेमाल करके हल्का दबाएं और सारा एक्सट्रा पानी निकाल लें.
  • अब एक दूसरी कढ़ाई में तैयार आलू लच्छा डालें और चलाएं. 
  • इसमें चीनी मिलाएं और तेज आंच पर पकाएं. इसे लगातार चलाते रहें ताकि आलू का कच्चापन दूर हो और अच्छे से पके.
  • जब थोड़ा पानी बाहर आने लग जाए तो इसमें मावा, नारियल बुरादा और इलायची पाउडर डालें और मिलते हुए पकाएं.
  • अब यह मिश्रण बिल्कुल गाढ़ा हो चुका है. गैस बंद करें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
  • अब नरम हाथों से लड्डू बनाएं और नारियल के बुरादे में कोट करते जाएं.
  • व्रत और भोग के लिए परफेक्ट लच्छेदार लड्डू बनकर तैयार है. इसे पूजा की थाली में जरूर शामिल करें.

यह भी पढ़ें: Fruit Custard Recipe For Navratri: नवरात्रि में बनाएं ये स्पेशल फ्रूट कस्टर्ड, व्रत के लिए परफेक्ट हेल्दी डेजर्ट  

यह भी पढ़ें: Navratri Special Makhana Chaat: मिनटों में तैयार करें टेस्टी मखाना चाट, व्रत में रहें दिनभर एनेर्जेटिक

यह भी पढ़ें: Sabudana Milkshake For Navratri Vrat: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये स्पेशल साबूदाना मिल्कशेक, दिनभर खुद को रखें तरोताजा

यह भी पढ़ें: Navratri Vrat Recipe: व्रत के लिए परफेक्ट है ये फलाहारी नमकीन, दिनभर रहेंगे एनेर्जेटिक, नोट करें रेसिपी

यह भी पढ़ें: Navratri Vrat Recipe: व्रत में बनाएं स्वाद और एनेर्जी से भरपूर साबूदाना खिचड़ी, जानें आसान रेसिपी

विज्ञापन
Sakshi Badal

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें