ePaper

Hair Dryer Se Balo Ko Nuksan Se Kaise Bachaye: क्या ड्रायर से बाल हो रहे हैं खराब,डैमेज से बचने के लिए अपनाएं 3 नियम

26 Jan, 2026 1:28 pm
विज्ञापन
Hair Dryer Se Balo Ko Nuksan Se Kaise Bachaye: क्या ड्रायर से बाल हो रहे हैं खराब,डैमेज से बचने के लिए अपनाएं 3 नियम

Hair Dryer Se Balo Ko Nuksan Se Kaise Bachaye

Hair Dryer Se Balo Ko Nuksan Se Kaise Bachaye : ड्रायर का गलत इस्तेमाल बालों को उम्र से पहले सफेद और बेजान बना सकता है़ जानें वो 3 जरूरी स्टेप्स जो आपके बालों को हीट डैमेज से बचाएंगे और बालों को बनाएंगे खूबसूरत.

विज्ञापन

Hair Dryer Se Balo Ko Nuksan Se Kaise Bachaye: अगर आप भी हर सुबह अपने बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का सहारा लेते हैं तो थोड़े से सावधान हो जाइए.भले ही ड्रायर आपके बालों को मिनटों में सेट कर देता हो लेकिन इसकी तेज गर्म हवा बालों को रूखा और बेजान बना सकती है.ऐसे में अब आपकाे परेशान होने की जरुरत नहीं है हम आपको बताएंगे कैसे आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर अपने बालों को स्टाइलिंग करने के साथ ही उन्हें रेशमी और चमकदार बना सकती है.

  • हीट प्रोटेक्टेंट सीरम है अनिवार्य (Never Skip Heat Protectant): जैसे धूप में निकलने से पहले हम चेहरे पर सनस्क्रीन लगाते हैं वैसे ही बालों पर गर्म हवा डालने से पहले हीट प्रोटेक्शन सीरम लगाना बहुत जरूरी है. यह आपके बालों की ऊपरी परत पर एक सुरक्षा कवच बना देता है जिससे ड्रायर की सीधी गर्मी बालों को अंदर से नहीं जला पाती. ड्रायर चलाने से कम से कम 2 मिनट पहले सीरम या स्प्रे जरूर लगाएं.
  • 6-इंच’ की दूरी और सही मोड (Distance & Temperature Control): अक्सर हम जल्दी में ड्रायर को बालों के बिल्कुल करीब ले जाते हैं जो सबसे बड़ी गलती है. हमेशा ड्रायर को बालों से कम से कम 6 से 8 इंच की दूरी पर रखें.साथ ही कभी भी बहुत जयादा हिट मोड का उपयोग न करें. यदि समय हो तो बालों को केवल मीडियम मोड पर ही सुखाएं. इससे बालों की प्राकृतिक नमी बनी रहती है और वे सूखे या क्षतिग्रस्त होने से बचते हैं.
  • 80 प्रतिशत सुखाने का जादुई फॉर्मूला (The 80/20 Rule): कभी भी बालों को ड्रायर से 100 प्रतिशत न सुखाएं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि बालों को ड्रायर से सिर्फ 80 प्रतिशत तक ही सुखाना चाहिए. जब बाल थोड़े से नम रहें तब ड्रायर बंद कर दें और बाकी के 20 प्रतिशत बालों को नेचुरल हवा में अपने आप सूखने दें. इससे बालों में रूखापन नहीं आता और वो मुलायम बने रहते हैं.

यह भी पढ़ें : Curly Hair Care Tips in Hindi:अब नहीं उलझेंगे आपके घुंघराले बाल, बस अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

यह भी पढ़ें : Night Hair Care Tips: रात को सोने से पहले करें ये 5 काम,बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी

यह भी पढ़ें : Hair Care Tips: अब नहीं दिखेंगे दोमुंहे बाल,बस ये 3 आसान टिप्स अपनाएं

विज्ञापन
Shinki Singh

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें