Hair Care Tips: दोमुंहे बाल एक आम समस्या है जो बालों की खूबसूरती और सेहत दोनों को खराब कर देती है.रूखे, बेजान और उलझे हुए बाल न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं बल्कि यह इस बात का भी संकेत होते हैं कि आपके बालों को अंदरूनी देखभाल की जरूरत है. अगर आप भी इस प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं और सोच रहे हैं कि आखिर कैसे पाएं इन दोमुंहे बालों से छुटकारा तो अब चिंता करना छोड़ दें.आज हम आपको 3 ऐसे आसान और असरदार टिप्स जो आपके दोमुंहे बालों की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे.
- नियमित ट्रिमिंग करें : दोमुंहे बालों को कंट्रोल करने का सबसे आसान तरीका है नियमित रूप से बालों को ट्रिम करवाना. इससे पुराने टूटे हुए बाल हट जाते हैं और नए स्वस्थ बाल बढ़ने में मदद मिलती है.
- कंडीशनर और हेयर मास्क लगाएं : अच्छे कंडीशनर और डीप हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. ये बालों को मॉइस्चराइज करके टूटने से बचाते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं जिससे दोमुंहे कम होते हैं.
- हीट स्टाइलिंग से बचें : बार-बार हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर या कर्लर का इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचाता है. गर्मी से बाल कमजोर हो जाते हैं और दोमुंहे बढ़ते हैं. इसलिए हीट प्रोटेक्टेंट लगाएं और हीट स्टाइलिंग कम करें.
Also Read : Hair Care Tips: आपको अपने बालों को कितनी देर तक करना चाहिए शैम्पू ? जानें यहां
Also Read : Side Effects of Papaya : अगर आपको भी पसंद है पपीता, तो हो जायें सावधान