Weight Loss Drinks: बिना भूखे रहे घटाएं वजन, एक्सपर्ट ने बताए 5 हेल्दी ड्रिंक्स

वजन काम करने के लिए ड्रिंक
Weight Loss Drinks: आजकल लोग फैट बर्न के नाम पर तरह-तरह के सप्लीमेंट्स लेने लगते हैं, जो हर किसी के लिए सेफ नहीं होते. ऐसे में घर पर बने देसी ड्रिंक्स एक सेफ और सस्टेनेबल ऑप्शन हैं. सही टाइम पर और सही मात्रा में पिए गए ये ड्रिंक्स शरीर को डिटॉक्स करने, एनर्जी बढ़ाने और वजन घटाने में सपोर्ट करते हैं.
Weight Loss Drinks: आज के टाइम में वेट लॉस का मतलब सिर्फ कम खाना नहीं, बल्कि सही खाना और सही पीना भी है. आज के लोगों की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि टाइम कम है, मूवमेंट कम है और स्ट्रेस ज्यादा . ऐसे में वजन बढ़ना कॉमन हो गया है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि छोटे-छोटे स्मार्ट बदलाव भी बड़ा फर्क ला सकते हैं. डायटीशियन मुस्कान कुमारी के अनुसार, अगर हम अपनी डेली डाइट में कुछ हेल्दी और नेचुरल ड्रिंक्स शामिल कर लें, तो वेट लॉस जर्नी काफी आसान हो सकती है. ये ड्रिंक्स न तो महंगे हैं और न ही बनाना मुश्किल. खास बात ये है कि ये शरीर के मेटाबोलिज्म को सपोर्ट करते हैं, पाचन बेहतर बनाते हैं और अनचाही क्रेविंग को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.
ये हैं वो 5 वेट लॉस ड्रिंक
गुनगुना नींबू पानी
हर रोज सुबह खाली पेट गुनगुना पानी + आधा नींबू. ये मेटाबोलिज्म को जगाता है और पेट साफ रखता है. इसे हर रोज सुबह पीना चाहिए ताकि ये आपकी सेहत पर जल्द असर दिख सके.
जीरा पानी
रात को 1 चम्मच जीरा पानी में भिगो दें, सुबह उबालकर पिएं. ये पाचन सुधारता है और ब्लोटिंग कम करता है. अगर आपने कोई लक्ष्य लिया है कि कुछ दिनों में आपका पेट कम हो जाए तो ये उसमें आपकी मदद करता है.
ग्रीन टी
ग्रीन टी फैट बर्न में मदद करती है और एनर्जी भी देती है. दिन में 1–2 कप काफी हैं. इसे ज्यादा पीने से इसका असर कुछ और भी पड़ सकता है.
सौंफ का पानी
सौंफ को उबालकर या भिगोकर पिया जाए तो ये भूख कंट्रोल रहती है. इसे पीने से मीठा खाने की क्रेविंग कम होती है.
दालचीनी पानी
दालचीनी ब्लड शुगर लेवल बैलेंस करने में मदद करती है. रोज सुबह या रात को गुनगुना दालचीनी पानी पिया जा सकता है. ये जमा फैट को दालचीनी पीनी खत्म करती है.
यह भी पढ़ें: Healthy Fruit Choices: फलों का रस या फल क्या है आपके लिए फायदेमंद? जानिए एक्सपर्ट की राय
यह भी पढ़ें: Clove Water Benefits: लौंग पानी के हैं जबरदस्त फायदे, जानकार आप भी शुरू कर देंगे पीना
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




