Healthy Fruit Choices: फलों का रस या फल क्या है आपके लिए फायदेमंद? जानिए एक्सपर्ट की राय

फल का चुनाव
Healthy Fruit Choices: जूस ब्लड शुगर तेजी से बढ़ा सकता है, खासकर पैक या मीठा जूस. वहीं, पूरे फल हर किसी के लिए सुरक्षित और फायदेमंद हैं. फलों में फाइबर, विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो ब्लड शुगर को धीरे-धीरे बढ़ने देते हैं और शरीर को प्राकृतिक ऊर्जा देते हैं. जानिए कौन फल या जूस सबसे सही हैं.
Healthy Fruit Choices: डायबिटीज वाले लोगों के लिए जूस हमेशा सेफ नहीं होता. पैक जूस या ज्यादा मीठा जूस ब्लड शुगर जल्दी बढ़ा देता है. साथ ही, जूस में फाइबर नहीं होता, जिससे शुगर तेजी से ब्लड में जाती है. लेकिन फल खाना सेफ और फायदेमंद है. फल में फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं. ये ब्लड शुगर को धीरे-धीरे बढ़ाते हैं और शरीर को एनर्जी देते हैं. डाइटीशियन मुस्कान कुमारी बताती है कि डायबिटीज के मरीजों के साथ साथ नॉर्मल लोगों को भी फल का ही ज्यादा सेवन करना चाहिए. अगर आपके आस पास में कोई डायबिटीज के मरीज तो आप ये खबर जरूर पढ़ें, अगर नहीं तो खुद के लिए भी जरूर देखें. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि फल या फल का जूस कौन होता है सबसे सही.
जूस क्यों नहीं पीना चाहिए:
ब्लड शुगर बढ़ा सकता है: बाजार के पैक जूस या ज्यादा मीठा जूस ब्लड शुगर तेजी से बढ़ा देता है.
फाइबर नहीं मिलता: जूस में फल का फाइबर नहीं रहता, इसलिए शुगर जल्दी ब्लड में जाकर बढ़ जाती है.
जूस से कैलोरी ज्यादा होती है: जूस का सेवन बहुत ज्यादा कैलोरी और चीनी देता है.
मुस्कान कुमारी की सलाह: शुगर वाले मरीज को सिर्फ घर का बना ताजा जूस ही कम मात्रा में लेना चाहिए, और मीठा जूस बिल्कुल नहीं.
फल क्यों खाना चाहिए:
फाइबर से ब्लड शुगर नियंत्रित रहती है: फल का प्राकृतिक फाइबर शुगर को धीरे-धीरे ब्लड में जाने देता है.
विटामिन्स और मिनरल्स मिलते हैं: फल शरीर की इम्यूनिटी और सेहत के लिए जरूरी पोषक तत्व देते हैं.
प्राकृतिक मिठास सुरक्षित है: फल की मिठास शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती.
स्नैक के रूप में अच्छा: फल हेल्दी और सुरक्षित स्नैक का विकल्प हैं.
यह भी पढ़ें: Chuhara-Doodh Eating Benefits: इस तरह करेंगे छुहारे का सेवन तो शरीर को मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
यह भी पढ़ें: Dalchini khane ke Fayde: इस तरह करें दालचीनी का सेवन, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




