ePaper

Homemade Green Chili Powder: घर पर रखी हरी मिर्च अब नहीं होगी बेकार, इस तरह तैयार करें होममेड पाउडर

1 Nov, 2025 1:10 pm
विज्ञापन
Homemade Green Chilli Powder

Homemade Green Chilli Powder, (AI Image)

Homemade Green Chili Powder: अगर आपके भी फ्रिज में रखी हरी मिर्च धीरे-धीरे सूखने या खराब होने लगी है, तो इसे फेंकने की बजाय आप इसका मसाला बनाकर स्टोर कर सकते हैं. इस आर्टिकल में जानिए घर पर ताजी हरी मिर्च से फ्रेश और होममेड ग्रीन चिली पाउडर बनाने का आसान तरीका.

विज्ञापन

Homemade Green Chili Powder: अक्सर बाजार में मिलने वाले मसालों में मिलावट और केमिकल्स की भरमार होती है, जो सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है. ऐसे में क्यों न घर पर ही शुद्ध और ताजा मसाले तैयार किए जाए? सर्दियों के मौसम में बाजार में ताजी हरी मिर्च खूब मिलती है, तो इन्हें स्टोर करने का ये सही समय होता है. आमतौर पर हम एक बार में ज्यादा मिर्च खरीद लेते हैं, लेकिन मौसम की नमी और ठंड के कारण यह जल्दी खराब हो जाती है. ऐसे में इसका पाउडर बनाकर रखना एक अच्छा विकल्प है. हरी मिर्च का पाउडर न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इसे आप सब्जी, दाल, रायता या सलाद में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं घर पर शुद्ध और ताजा हरी मिर्च पाउडर बनाने का आसान तरीका. 

होममेड ग्रीन चिल्ली पाउडर कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले सारे मिर्च को पानी से धोकर अच्छे से साफ करें. 
  •  इसके बाद मिर्च से डंठल अलग करें और बड़े बर्तन में फैलाकर रख दें.
  • अब एक एक कर सारी मिर्च को दो बराबर हिस्सों में काट लीजिए. फिर चाकू की मदद से सारे बीज निकालकर अलग करें. ये स्टेप जरूरी है ताकि मिर्च जल्दी सुखे और पाउडर ज्यादा तीखा न बने. 
  • अगर आपके पास माइक्रोवेव है तो सभी कटी हुई मिर्च को प्लेट या एल्युमिनियम फॉयल में रखकर पांच मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दीजिए. 
  • अब मिक्सर ग्राइंडर में सूखी हुई मिर्च डालें और बारीक पाउडर पीसकर तैयार करें. 
  • आप चाहे तो मिर्च को धूप में भी सुखा सकते हैं लेकिन सीधे धूप में सूखाने से इसका रंग थोड़ा फीका सकता है. 
  • ऐसे में आप किसी सुती के कपड़े पर फैलाकर मिर्च को ऐसी जगह रखें जहां सीधे धूप न आती हो. इसे कम से कम 2 से 3 दिनों तक सुखाएं. सूखने के बाद ब्लेंडर में थोड़ा तेल डालकर पीस लें.
  • इसे छन्नी से छान लें और किसी एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख दें. इसे छह महीने से ज्यादा तक स्टोर करके रख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Homemade Haldi Powder: बाजार से नहीं खरीदें रंगों की मिलावट वाली हल्दी, इस तरह घर पर बनाएं शुद्ध हल्दी पाउडर 

हरी मिर्च का पाउडर किन-किन चीजों में इस्तेमाल कर सकते हैं?

इसे आप सब्जी, दाल, रायता, सलाद, नमकीन या फिर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

हरी मिर्च पाउडर में कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं?

इसमें विटामिन C, पोटैशियम, आयरन और बीटा कैरोटिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में फायदेमंद होता है.

क्या हरी मिर्च को ओवन में सुखाया जा सकता है?

हां अगर मौसम ठंडा है और धूप नहीं हो तो आप ओवन या माइक्रोवेव में इसे सूखा सकते हैं. 

क्या हरी मिर्च पाउडर को स्टोर करके रख सकते हैं?

अगर इसे सही तरीके से सूखे और एयरटाइट कंटेनर में रखा जाए तो ये 6 महीने से लेकर एक साल तक स्टोर करके रखा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Homemade Chana Sattu: बिना किसी मिलावाट के घर पर बनाएं एकदम शुद्ध चने का सत्तू, मार्केट से पैकेट लाना जाएंगे भूल

यह भी पढ़ें- Homemade Protein Powder: बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स की नहीं पड़ेगी जरूरत, बॉडी को मजबूत रखेगा ये देसी प्रोटीन पाउडर

यह भी पढ़ें: How To Make Almond Milk: वीगन डाइट के लिए परफेक्ट हेल्दी ड्रिंक, इस तरह घर पर तैयार करें बादाम मिल्क

विज्ञापन
Sakshi Badal

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें