19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lipstick Shades: रिसेप्शन पार्टी में दिखें स्टाइलिश और ग्लैमरस, इन लिपस्टिक शेड्स को करें ट्राई

Lipstick Shades: अगर आप भी रिसेप्शन पार्टी में ग्लैमरस और आकर्षक लुक पाना चाहती हैं तो आप इन लिपस्टिक शेड्स को ट्राई कर सकती हैं. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ लिपस्टिक शेड्स.

Lipstick Shades: अपने लुक को खास बनाने के लिए कई महिलाएं मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. मेकअप में लिपस्टिक का इस्तेमाल बहुत आम है. एक अच्छा लिपस्टिक शेड किसी भी महिला के लुक को तुरंत ही ग्लैमरस बना देता है. फंक्शन में जाना हो या फिर रिसेप्शन पार्टी में हर महिला की चाहत होती कि उसका लुक सबसे हटकर नजर आए. आप भी किसी रिसेप्शन पार्टी में जाने वाली हैं तो आप इन लिपस्टिक शेड्स को ट्राई कर सकती हैं. आइए  इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ लिपस्टिक शेड्स, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को बेहतरीन बना सकती हैं. 

मरून लिपस्टिक शेड (Maroon Lipstick Shade)

Maroon Lipstick Shade
Maroon lipstick shade ( ai image)

रिसेप्शन पार्टी में जाने वाली हैं तो मरून लिपस्टिक शेड को आप जरूर ट्राई करें. ये आपको एक बोल्ड लुक देता है और पार्टी फंक्शन के लिए बेस्ट है. साड़ी, लहंगा या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ मरून लिपस्टिक शेड देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. 

पीच लिपस्टिक शेड (Peach Lipstick Shade)

Peach Lipstick Shade
Peach lipstick shade ( ai image)

अगर आप लुक को सिंपल रखना चाहती हैं पीच लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये लिपस्टिक शेड आपको अलग और खूबसूरत लुक पाने में मदद करता है. पीच लिपस्टिक शेड से आप सॉफ्ट और एलिगेंट लुक पा सकती हैं. किसी भी तरह के आउटफिट के साथ आप इस शेड को ट्राई कर सकती हैं. 

ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक शेड (Glossy Pink Lipstick Shade)

Glossy Pink Lipstick Shade
Glossy pink lipstick shade (ai image)

ग्लॉसी लिपस्टिक शेड आपको एक शाइनी लुक देता है. रिसेप्शन पार्टी के लिए आप ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक शेड को ट्राई कर सकती हैं. रात के फंक्शन के लिए ये लिपस्टिक शेड परफेक्ट रहेगा. 

चॉकलेट ब्राउन लिपस्टिक शेड (Chocolate Brown Lipstick Shade)

Chocolate Brown Lipstick Shade
Chocolate brown lipstick shade ( ai image)

चॉकलेट ब्राउन लिपस्टिक शेड लगाकर आप ग्लैमरस लुक पा सकती हैं. रिसेप्शन पार्टी में जा रही हैं तो आप इस शेड को जरूर लगाएं. इसके साथ आप हल्का ग्लॉस लगाकर लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Earrings Design: रिसेप्शन पार्टी में आप पर ठहर जाएगी हर नजर, ट्राई करें ये शानदार इयररिंग्स डिजाइन

यह भी पढ़ें: Jewellery Ideas For Wedding Function: शादी के फंक्शन में लुक को बनाएं परफेक्ट, इन ज्वेलरी आइडियाज को करें ट्राई

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel