Earrings Design: रिसेप्शन पार्टी में जाना है और आपने आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल के बारे में तय कर लिया है लेकिन इयररिंग्स में क्या पहनना है इस बारे में नहीं सोचा है, तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं. खूबसूरत इयररिंग्स डिजाइन आपके पूरे लुक को खास बना देते हैं. रिसेप्शन पार्टी जैसे खास मौके पर ऐसे इयररिंग्स का चुनाव करें जिससे आप ग्लैमरस लुक आसानी से पा सकें. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में कुछ इयररिंग्स डिजाइन आइडियाज, जिन्हें आप रिसेप्शन पार्टी में पहनकर जा सकती हैं.
स्टोन स्टड इयररिंग्स को करें ट्राई

रिसेप्शन पार्टी में आप स्टोन स्टड को ट्राई सकती हैं. ये कानों में बहुत सुंदर दिखते हैं और आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करते हैं. साड़ी या गाउन के साथ आप इस इयररिंग्स को पहन सकती हैं. इन आउटफिट के साथ ये इयररिंग्स डिजाइन खूबसूरत लगते हैं.
गोल्ड टॉप्स पहनें

आप भी रिसेप्शन पार्टी में जा रही हैं तो गोल्ड टॉप्स को अपने इयररिंग्स लिस्ट में शामिल कर सकती हैं. हल्के और स्टाइलिश गोल्ड टॉप्स चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करते हैं. गोल्ड टॉप्स किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं.
फ्लोरल डिजाइन इयररिंग्स

रिसेप्शन पार्टी के लिए खूबसूरत लुक चाहती हैं तो फ्लोरल डिजाइन इयररिंग्स को पहन सकती हैं. आप बड़े या छोटे साइज के इयररिंग्स डिजाइन को चुन सकती हैं. फ्लोरल इयररिंग्स को आप गाउन या साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं और लुक को ग्रेसफुल बना सकती हैं.
पर्ल-वर्क इयररिंग्स

साड़ी या सलवार सूट के साथ आप पर्ल-वर्क इयररिंग्स को पहनकर रिसेप्शन पार्टी के लिए आकर्षक लुक पा सकती हैं. इन इयररिंग्स को आप हल्के मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Jewellery Ideas For Wedding Function: शादी के फंक्शन में लुक को बनाएं परफेक्ट, इन ज्वेलरी आइडियाज को करें ट्राई

