Latest AD Stone Bangles Designs: चूड़ियां पहनना हर लड़की को बेहद पसंद होता है.लेकिन अक्सर हम ऐसे बैंग्लस डिजाइन की तलाश में रहते हैं जो हमें रॉयल और सेलिब्रिटी-जैसा लुक दे.

आज हम आपकाे बताएंगे ऐसे स्टोन बैंग्लस डिजाइन के बारे में आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.चाहे आपको साड़ी पहनना हो या फिर लहंगा हर लुक के साथ ये सेट आपको देंगे खास लुक.

चौड़े अमेरिकन डायमंड कड़े (The Broad AD Stone Kada): यह पारंपरिक चूड़ियों का सेट नहीं है बल्कि एक या दो चौड़े कंगन होते हैं. ये कड़े पूरी तरह से अमेरिकन डायमंड से जड़े होते हैं.

स्लीक और स्टैकेबल चूड़ी सेट (Sleek & Stackable Bangle Set): यह डिजाइन मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ बहुत पसंद किया जा रहा है. इसे प्लेन मेटल बैंगल्स या कलरफुल कांच की चूड़ियों के साथ मिक्स एंड मैच करने का ट्रेंड खूब चल रहा है.

जर्कन और कुंदन मिक्स्ड कंगन (Zircon & Kundan Mix Kada): यह डिजाइन उन लोगों के लिए है जो ट्रेडिशनल कुंदन लुक चाहते हैं लेकिन उसमें एडी स्टोन की चमक भी हो.

Also Reda : Silver Toe Ring Design: आपकी स्टाइल में चार चांद लगाने वाले लेटेस्ट बिछिया डिजाइन
Also Read : Latest Silver Bichiya Designs: पैरों की सुंदरता बढ़ाएं चांदी की इन ट्रेंडिंग बिछिया डिजाइन से
Also Read : Latest Payal Design: घर गूंज उठेगा छम-छम से,जब बीवी पहनेंगी ये लेटेस्ट पायल डिजाइन
Also Read : Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत

