Latest Bridal Dupatta Draping Styles 2026: शादी के दिन हर दुल्हन चाहती है परफेक्ट ब्राइडल लुक और इस पूरे लुक का सबसे अहम हिस्सा होती है चुनरी.


लेकिन अक्सर दुल्हनें कंफ्यूज रहती हैं कि लेटेस्ट ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए चुनरी को कैसे ड्रेप करें जो स्टाइलिश भी लगे और घंटों तक अपनी जगह से हिले भी नहीं.तो चलिये हम आपको बताते हैं लेटेस्ट ब्राइडल दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल्स.


द डबल दुपट्टा ड्रामा (The Double Dupatta Drama): यह आज का सबसे बड़ा ट्रेंड है. इसमें दो दुपट्टे इस्तेमाल होते हैं.पहला एक हल्का या नेट का दुपट्टा जिसे सिर पर ओढ़ा जाता है और कंधों के आगे से ड्रॉप किया जाता है.दूसरा एक भारी ज्यादा काम वाला दुपट्टा जिसे लहंगे के साथ साड़ी के पल्लू की तरह या विपरीत कंधे पर ड्रेप किया जाता है.

द केप और स्लीव्स ड्रेप (The Cape Drape): यह एक मॉडर्न और हाई-फैशन लुक है. दुपट्टे को इस तरह से पिन किया जाता है कि वह ब्लाउज के स्लीव्स पर एक केप या श्रग जैसा दिखे.

कमरबंद के साथ ड्रेप (The Belted Draping Style): यह ड्रेप दुपट्टे को पेट या कमर पर बेल्ट से सुरक्षित करता है. दुपट्टे को पारंपरिक पल्लू की तरह ड्रेप करके सामने या साइड में बेल्ट से बांध दिया जाता है.

फ्लोटिंग और खुला ड्रेप (The Floating Drape): यह उन दुल्हनों के लिए है जो मिनिमल और हल्का लुक चाहती हैं. सिर पर दुपट्टा पिन करने के बाद इसे पीछे खुला छोड़ दिया जाता है जिससे यह फ्लोटिंग का इल्यूजन देता है.

Also Reda : Silver Toe Ring Design: आपकी स्टाइल में चार चांद लगाने वाले लेटेस्ट बिछिया डिजाइन
Also Read : Latest Silver Bichiya Designs: पैरों की सुंदरता बढ़ाएं चांदी की इन ट्रेंडिंग बिछिया डिजाइन से
Also Read : Latest Payal Design: घर गूंज उठेगा छम-छम से,जब बीवी पहनेंगी ये लेटेस्ट पायल डिजाइन
Also Read : Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत

