Latest Silver Bichiya Designs: हर महिला के लिए पायल और बिछिया सिर्फ एक गहना नहीं होता है बल्कि प्यार और परंपरा की निशानी होती है.ऐसे में अगर आप भी अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहती हैं तो चांदी की ये खूबसूरत बिछिया डिजाइन आपके लिये परफेक्ट है.

स्टोन वर्क और कलरफुल जड़ित बिछिया (Stone Work Bichiya): इस डिजाइन में चांदी की बिछिया पर छोटे, चमकदार सेमी-प्रीशियस स्टोन या रंगीन क्रिस्टल जड़े होते हैं. आजकल दुल्हनें और नई शादीशुदा महिलाएं इसे खूब पसंद कर रही हैं.

मॉडर्न सिंगल लाइन टो रिंग (Modern Single Line Toe Ring) : यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए है जो सादगी और आराम को महत्व देती हैं. यह पारंपरिक बिछिया से हटकर माॅर्डन और क्लासी लुक देती है.

डबल रिंग बिछिया (Double Ring Silver Bichiya): यह नया ट्रेंड है दो रिंग्स एक साथ जुड़े होते हैं बीच में हल्का जालीदार डिजाइन होता है. मॉडर्न और यूनिक डिजाइन पसंद करने वाली महिलाओं के लिये परफेक्ट है.

फ्लोरल डिजाइन बिछिया (Floral Pattern Bichiya): फूलों की आकृति वाली यह बिछिया बेहद नाज़ुक और रोमांटिक लुक देती है.हल्दी, मेहंदी या फेस्टिव अवसरों पर पहनने के लिए परफेक्ट होती है.

Also Read : Latest Payal Design: घर गूंज उठेगा छम-छम से,जब बीवी पहनेंगी ये लेटेस्ट पायल डिजाइन
Also Read : Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत

