Silver Toe Ring Design: सिल्वर बिछिया डिजाइन सिर्फ एक गहना नहीं है बल्कि यह सौभाग्य और सुहाग का प्रतीक है.यह सिर्फ पैरों की खूबसूरती बढ़ाने का जरिया नहीं है बल्कि फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा भी हैं.

अगर आप भी सिंपल डिजाइन से लेकर शादी और पार्टियों के लिए हैवी डिजाइन की तलाश में हैं तो हम आपको कुछ लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो आपके लुक को बना देंगे और भी स्टाइलिस्ट.

सिंगल लाइन/फिंगर बिछिया (Single Line/Finger Toe Ring): सबसे मॉडर्न और मिनिमलिस्ट डिजाइन वाली यह बिछिया पतली चांदी की पट्टी से तैयार होती है. रोजमर्रा के पहनावे के लिए परफेक्ट है.यह साड़ी, सूट या वेस्टर्न वियर के साथ आसानी से मैच कर जाती है.

कुंदन/स्टोन वर्क बिछिया (Stone Work Toe Ring): भारी और आकर्षक डिजाइन वाली यह बिछिया दुल्हन और त्योहारों के लिए आदर्श मानी जाती है. बीच में बड़ा स्टोन और चारों ओर बारीक चांदी की कारीगरी इसे रॉयल लुक देती है.

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बिछिया (Oxidised Silver Bichhiya): यह आजकल बहुत लोकप्रिय है और बोहो लुक के लिए परफेक्ट है.

Also Read : Latest Silver Bichiya Designs: पैरों की सुंदरता बढ़ाएं चांदी की इन ट्रेंडिंग बिछिया डिजाइन से
Also Read : Latest Payal Design: घर गूंज उठेगा छम-छम से,जब बीवी पहनेंगी ये लेटेस्ट पायल डिजाइन
Also Read : Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत

