9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपके होठों में छुपा है व्यक्तित्व का राज, यहां से जानें कैसा है स्वभाव और पर्सनालिटी

Know Personality Traits by Lips Shape, lips Shape Personality test know in hindi: महिलाओं के होंठ सिर्फ उनकी खूबसूरती को ही नहीं दर्शाते बल्कि उनसे स्त्री के व्यक्तित्व को भी जाना जा सकता है. आपके होठों से सिर्फ बातें कर नहीं सकती हैं, इनकी बनावट आपके कई राज खोल सकती है.

आपके शरीर का हर हिस्सा आपके लिए काफी महत्वपूर्म होता है. हाथ, मुंह, पैर, आखों के अलावा भी शरीर के अन्य हिस्सों अपना अपना काम है. इनकी बनावट आपके कई राज भी खोलती है.  महिलाओं के होंठ सिर्फ उनकी खूबसूरती को ही नहीं दर्शाते बल्कि उनसे स्त्री के व्यक्तित्व को भी जाना जा सकता है. आपके होठों से सिर्फ बातें कर नहीं सकती हैं, इनकी बनावट आपके कई राज खोल सकती है.

Also Read: आपके होठों में छुपा है व्यक्तित्व का राज, यहां से जानें कैसा है स्वभाव और पर्सनालिटी
मोटे होंठ

जिन लोगों के होंठ मोटे और मांस से भरपूर होते हैं, वे क्रोधी स्वभाव के होते हैं. कभी-कभी ये बहुत भावुक भी हो जाते हैं. हालांकि इनका स्वभाव थोड़ा जिद्दी होता है. उनका मन अशांत रहता है और साथ ही धैर्य की कमी भी होती है.

पतले होंठ

जिन स्त्रियों के होंठ बहुत पतले एंव हल्के लाल रंग के होते हैं, वह महत्वाकांक्षी होती हैं. ये कैरियर को लेकर काफी सजग एंव सकारात्मक रहती हैं. अपने पार्टनर के लिए इनके मन में काफी प्यार होता है.

लार्ज पफी लिप्स वाली महिलाएं

जिन लड़कियों के लिप्स पफी होते हैं. वे नरम स्वभाव की होती हैं. उन्हें जावनरों से काफी प्यार होता है, साथ ही वह दूसरों का बहुत ख्याल रखती हैं और उन्हें उन्हीं की तरह जीवन साथी मिलते हैं.

होठ पर तिल वाली महिलाएं

जिस महिला के होठ के उपर काला तिल हो वह बहुत कामुक होती है. उसका मन भोग-विलास के प्रति विशेष आकर्षित रहता है. भौतिक वस्तुओं के बगैर उसको जीवन जीने में आनन्द नहीं आता है.

जिन स्त्रियों का निचला होठ मोटा हो

ऐसी स्त्रियं जिनका निचला होठ मोटा हो और उपर का होठ पतला हो, वह स्त्रियॉ मन की चंचल होती है. सारे ऐशो आराम प्राप्त करती है, पर इन पर पूर्णरूप से विश्वास नहीं किया जा सकता है. ये अपना स्वार्थ साधने के लिए किसी के भी साथ छल कर सकती है.

लाल होंठ

जिन महिलाओं के होंठ लाल होते हैं, उन्हें शुभ माना जाता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग भविष्य में धनवान बन जाते हैं.

ज्यादा लंबे होंठ

होंठों का ज्यादा लंबा होना अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसी महिलाओं में काम की भावना ज्यादा होती है. साथ ही इनका अपने खानपान पर संयम भी नहीं होता है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel