Homemade Toner For Glowing Skin: खूबसूरत, दमकती और बेदाग त्वचा की ख्वाहिश हर किसी को होती है. चेहरे की रंगत बढ़ाने और इसकी सेहत सुधारने के लिए हम कई तरह के महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है. हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम कई तरह के फेश वॉश, क्रीम, सीरम और टोनर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार इनका इस्तेमाल करने से चेहरे पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिलता है जिससे स्किन हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है. इस समस्या से बचने के लिए आप घर पर ही कुछ चीजों का इस्तेमाल कर नेचुरल होममेड टोनर बनाकर तैयार कर सकते हैं जिसे लगाकर आपके चेहरे पर किसी भी तरह की एलेर्जी नहीं होगी. आइए जानते हैं घर पर टोनर बनाने का तरीका और उनके फायदे.
होममेड राइस टोनर
राइस टोनर बनाना बेहद आसान और बजट फ्रेंडली है. यह टोनर स्किन को ब्राइट और स्मूद बनाता है. इसे लगाने से ओपन पोर्स टाइट होते हैं और स्किन टोन को इवन बनाता है.इसके लिए आधा कप चावल को अच्छे से धोकर 4-5 घंटे के लिए दोगुने पानी में भिगोएं. अब पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें. इसे हर रोज सुबह शाम चेहरे को क्लीन्जर से साफ करने के बाद लगाएं.
यह भी पढ़ें: Fruits For Glowing Skin: चमकदार और बेदाग त्वचा के लिए रोजाना खाएं ये फल, चेहरे पर आएगा नेचुरल निखार
होममेड रोजवॉटर टोनर
रोजवॉटर टोनर बनाने के लिए ताजा गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में उबाल लें. अब इसे छानकर इसका पानी अलग कर स्प्रे बोतल में डालें और रोजाना सोने से पहले चेहरे पर जरूर लगाएं. इससे आपकी त्वचा पर निखार आएगा और दाग धब्बे भी दूर होंगे. रोजवॉटर टोनर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहता है और चेहरे पर ग्लो और फ्रेशनेस आता है.
होममेड ग्रीन टी टोनर
इसे बनाने के लिए एक कप पानी में ग्रीन टी टोनर डालकर उबालें. ठंडा होने पर इसे छानकर स्प्रे बोतल में डालें. इसे रोजाना सुबह और रात को सोने से पहले चेहरा धोने के बाद लगाएं. ग्रीन टी टोनर से स्किन की गहराई से सफाई कर चेहरे को ऑयल फ्री बनाता है.ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन को अंदर से रिपेयर करता है.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: बिना महंगे फेशियल लगाए चेहरा नजर आएगा क्लीन और ग्लोइंग, इन आसान टिप्स का करें इस्तेमाल
होममेड संतरे का टोनर
यह टोनर बनाने के संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर रख लें. अब एक कप गर्म पानी में संतरे का पाउडर डालकर इसे उबालें फिर ठंडा होने पर छानकर स्प्रे बोतल में ट्रांसफर सक लें. संतरे में मौजूद विटामिन C स्किन को ब्राइट बनाने में मदद करता है. साथ ही इसके रेगुलर इस्तेमाल से चेहरे से डलनेस और टैनिंग कम होते हैं और स्किन पर फ्रेशनेस आता है.
होममेड ऐलोवेरा टोनर
ऐलोवेरा टोनर बनाने के लिए आधा कप पानी में एक चम्मच ऐलोवेरा जेल, गुलाब जल डालकर फ्रिज में स्टोर कल रें. ऐलोवेरा स्किन को ठंडक देने के साथ ही मॉइस्चराइज करने का काम करता है. इसे हल्के हाथों से कॉटन से लगाएं या फिर स्प्रे बोतल से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं.
होममेड कुकुंबर टोनर
घर पर रखे खीरे से भी हम आसानी से टोनर बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए खीरे को छीलकर टुकड़ों में काटें और मिक्सर जार में डालकर पीस लें. अब तैयार पेस्ट से रस छानकर अलग कर लें और साफ सुथरे स्प्रे बोतल में डालकर फ्रीज कर लें.
टोनर लगाने के फायदे
- नियमित रूप से टोनर लगाने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है.
- टोनर लगाने से स्किन पोर्स टाइट होते हैं जिससे चेहरा स्मूद और फ्लॉलेस दिखता है.
- इसे लगाने से स्किन का नेचुरल ऑयल मेंटेन रहता है और यह पी एच लेवल भी बैलेंस रहता है.
- टोनर के रेगुलर इस्तेमाल से चेहरे की रौनक बढ़ती और स्किन दिनभर फ्रेश दिखता है.
घर पर टोनर बनाने के क्या फायदे हैं?
घर पर टोनर बनाने से आप केमिकल फ्री टोनर का इस्तेमाल करते है जो आपके स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है. साथ ही आप अपने स्किन टाइप के अनुसार टोनर बनाकर तैयार कर सकते हैं.
क्या रोजाना टोनर का इस्तेमाल करना सही है?
जी हां, अगर आप घर पर बने नेचुरल टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी त्वचा को कोई नुकसान या किसी भी तरह का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है. इसे रोजाना सोने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करके जरूर लगाना चाहिए जिससे चेहरा ब्राइट, यंग और फ्रेश दिखता है.
होममेड टोनर को स्टोर कैसे करें?
अगर आप कांच का कंटेनर या साफ स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करते हैं तो टोनर को आसानी से लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है. इसे फ्रेश और ताजा रखने के लिए फ्रीज में डालकर स्टोर करें.
यह भी पढ़ें: How To Remove Blackheads From Nose: चेहरे की खूबसूरती रहेगी बरकरार, नाक से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
यह भी पढ़ें: Lemon For Skin: नींबू से शरबत छोड़कर अपनाएं ये स्किन हैक्स, चेहरा दिखेगा चांद जैसा खूबसूरत
यह भी पढ़ें: Right Way Of Using Hair Mask: जानें हेयर मास्क अप्लाई करने का सही तरीका, डैमेज बालों को बनाएं स्मूद और हेल्दी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

