Lemon For Skin: अक्सर हम सोचते हैं कि स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट्स ही जरूरी हैं, लेकिन कभी-कभी हमारी रसोई में मौजूद नींबू, शहद और भी कई सारी चीजें हमारे स्किन के लिए असरदार साबित हो सकती हैं. चेहरे पर नींबू लगाने से स्किन न केवल साफ होती है, बल्कि ये स्किन को नेचुरल तरीके से निखार भी लाता है. नींबू में विटामिन C, साइट्रिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा चमकदार, साफ और फ्रेश दिखे, तो इस आर्टिकल में आज हम आपको चेहरे पर नींबू लगाने के फायदे के बारे में बताएंगे.
चेहरे पर नींबू कैसे लगाएं?
सबसे पहले नींबू का रस निकाल लें, फिर इसे अपने चेहरे पर चारों-तरह अच्छे से लगाएं. थोड़ी देर इसे चेहरे पर रखने के बाद पानी से धो लें.
आप चाहे तो नींबू से कई तरह का फेस मास्क, फेस पैक भी बना सकते है.
चेहरे पर नींबू लगाने से क्या होता है? (What happens if you apply lemon on your face)
त्वचा को निखारना
नींबू में पाए जाने वाले विटामिन C और साइट्रिक एसिड स्किन पर जमी गंदगी और डेड सेल्स को साफ करता है. ये चेहरे की रंग को निखारकर के साथ स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है.

दाग-धब्बे और टैनिंग हटाना
नींबू का रस नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाले काले धब्बे, टैनिंग और पिगमेंटेशन हल्के हो जाते हैं. साथ ही, ये चेहरे को साफ-सुथरा लुक देता है.
पिंपल्स हटाना
नींबू में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स को खत्म करते हैं. इसका इस्तेमाल करने से पिंपल्स कम होते हैं और त्वचा हेल्दी बनी रहती है.
ऑयली स्किन को कम करता है
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो नींबू का इस्तेमाल करना बेस्ट है. ये आपके त्वचा से तेल हटाकर उसे फ्रेश और ऑयल-फ्री बनाए रखता है.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: काजल फैलने से हो रहा है चेहरा काला? तो आज ही अपनाएं ये ट्रिक्स
यह भी पढ़ें: Homemade Face Mask For Glowing Skin: घर बैठे पाएं सैलून जैसा निखार, इस तरह बनाएं DIY फेस मास्क
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें

