Beauty Tips: हर महिला की खूबसूरती उसकी आंखों में बस्ती है. आंखों की सुंदरता को निखारने के लिए बहुत सी महिलाएं काजल लगाती हैं. काजल न सिर्फ आंखों को बड़ी और खूबसूरत बनाता है, बल्कि चेहरे को भी आकर्षित दिखात हैं. चाहे ट्रेडिशनल लुक हो या मॉडर्न स्टाइल, काजल हर मेकअप लुक को बेहतर बना देता है. लेकिन, कई बार ये खूबसूरती कुछ ही घंटों में फीकी पड़ जाती है, जब काजल फैलने या धुंधला होने लगता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहें है, जिससे काजल आपके आंखों पूरा दिन परफेक्ट बना रहेगा, बिना फैले.
प्राइमर या कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं
काजल लगाने से पहले अंडर-आई एरिया पर थोड़ा प्राइमर या फेस पाउडर लगाएं. इससे स्किन ड्राई रहेगी और काजल ज्यादा लंबे समय तक टिकेगा.
Skin Care Tips: चेहरे पर बर्फ लगाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
आंखों को अच्छे से साफ करें
काजल लगाने से पहले आंखों के आस-पास के एरिया को साफ और ऑयल-फ्री रखें. स्किन पर ऑयल या गंदगी रहने से काजल जल्दी फैल सकता है.
काजल इस वक्त लगाएं
चेहरे पर मेकअप करते वक्त काजल को सबसे लास्ट में लगाएं. इससे काजल ज्यादा साफ और लंबे समय तक टिका रहता है. इसके लिए सबसे पहले बेस, आईशैडो, मस्कारा और सबसे आखिर में काजल लगाएं.
आंखों को बार-बार न रगड़ें
काजल को ज्यादा देर तक टिकाए रखने के लिए आंखों को बार-बार छूने या रगड़ने से बचें. इससे काजल फैल सकता है. जब भी आप मेकअप करें, तो वाटरप्रूफ काजल का इस्तेमाल करें.
आईलाइनर से लॉक करें
काजल लगाने के बाद आई लाइनर से एक पतली लाइन ऊपर से खींचें. इससे आंखों का काजल लॉक हो जाएगा और दिनभर बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: Bridal Skin Care Juice: दुल्हन बनने से 7 दिन पहले पिएं ये हेल्दी जूस, चेहरा दिखने लगेगा चांद की तरह
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.