30.1 C
Ranchi
Advertisement

Skin Care Tips: चेहरे पर बर्फ लगाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

Skin Care Tips: त्वचा को सुंदर और साफ रखने के लिए हम कई घरेलू उपचार करते है, जिनमें से बर्फ लगाना भी बहुत फायदेमंद हो सकता है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में इसे लगाने के तरीके और फायदे के बारे में.

Skin Care Tips: त्वचा को सुंदर और साफ रखने के लिए हम कई तरह के क्रीम और घरेलू उपचार अपनाते हैं, जिससे हमारा चेहरा खिलखिला और सुंदर बना रहें. ऐसे में कई लोग चेहरे में बर्फ का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे के बारे में जानते हैं? ये सिर्फ गर्मी से राहत दिलाने के लिए नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकता है. चेहरे पर बर्फ लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और ये कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा दिलाता है. आजकल बहुत से ब्यूटी एक्सपर्ट भी बर्फ थेरेपी (Ice Therapy) को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने की सलाह देते हैं. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में चेहरे पर बर्फ लगाने और इसके फायदे के बारे में बताने जा रहें है. 

चेहरे पर बर्फ कैसे लगाएं? (How to apply ice on the face)

  • कभी भी बर्फ को सीधा त्वचा पर लगाना नहीं चाहिए. बर्फ को हमेशा सूती कपड़े या कॉटन में लपेटकर चेहरे पर लगाएं.
  • चेहरे पर बर्फ 1-2 मिनट से ज्यादा न लगाएं.
  • हफ्ते में 4-5 बार सिर्फ बर्फ लगाएं. 

Skin Care Tips: नेचुरल ग्लो की चाबी है ये फेस पैक, लगाने के बाद सब पूछेंगे चमकती त्वचा का क्या है राज? 

चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे (Benefits of applying ice on the face)

सनबर्न से राहत

गर्मी में तेज और चिलचिलाती धूप के कारण त्वचा झुलस जाती हैं. ऐसे में चेहरे पर बर्फ लगाने से सनबर्न से राहत और स्किन को ठंडक मिलती हैं. 

पिंपल्स से राहत

बर्फ चेहरे में होने वाली जलन को कम करने में मदद करता है. अगर आपके चेहरे पर एक्ने या पिंपल्स हैं, तो बर्फ लगाने से आराम मिलता है और दर्द भी कम हो जाता है. 

मेकअप लंबे समय चलता है 

मेकअप करने से पहले चेहरे पर बर्फ लगाने से स्किन स्मूद होती हैं और मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है. इसके अलावा, ये मेकअप करने से पहले प्राइमर का काम करता है. 

त्वचा को चमकदार बनाना 

चेहरे पर बर्फ लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है, जो चेहरे को प्राकृतिक रूप से चमकदार और ग्लोइंग बनाए रखता है. 

यह भी पढ़ें: Bridal Skin Care Juice: दुल्हन बनने से 7 दिन पहले पिएं ये हेल्दी जूस, चेहरा दिखने लगेगा चांद की तरह

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel