Homemade Face Mask For Glowing Skin: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन हर समय चमकदार, निखरी और हेल्दी दिखे. लेकिन रोजाना की भागदौड़, धूल, धूप और तनाव के कारण स्किन से नेचुरल ग्लो छीन जाता है. ऐसे में आप महंगे प्रोडक्ट्स या पैसा खर्च करने के बजाय, घर पर ही आसानी से ग्लोइंग फेस मास्क बना सकते हैं. ये होममेड फेस मास्क न केवल आपकी स्किन को ग्लो बनाता है, बल्कि चेहरे को भी दिनभर फ्रेश रखने में मदद करता है. आइए जानते हैं कुछ आसान होममेड फेस मास्क बनाने और फायदे के बारे में, जो आपकी स्किन को और भी ज्यादा निखार देगी.
खीरा और एलोवेरा फेस मास्क
ग्लोइंग फेस मास्क बनाने के लिए आप 2 चम्मच खीरे का रस और 1 चम्मच एलोवेरा जेल लें. फिर इसे अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे में अच्छी तरह मिलाएं. इसके 15 मिनट रखने के बाद पानी से धो लें. खीरा चेहरे को ठंडक बनाता है, साथ ही इससे स्किन ब्राइट भी दिखता है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर बर्फ लगाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: काजल फैलने से हो रहा है चेहरा काला? तो आज ही अपनाएं ये ट्रिक्स
ओट्स और दूध फेस मास्क
ओट्स और दूध फेस मास्क स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. इसके लिए आप 2 चम्मच दूध और 2 चम्मच ओट्स को अच्छी तरह मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. ये होममेड फेस मास्क ड्राई स्किन को मॉइश्चर रखता है. साथ ही, त्वचा को स्मूद और ग्लोइंग बनाता है.
आंवला पाउडर और दही फेस मास्क
इसे बनाने के लिए आप 1 चम्मच आंवला पाउडर और 1 चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे हल्के हाथों से अपने चेहरे में लगाकर रखें, फिर 10 मिनट बाद पानी से धो लें. इस फेस मास्क में विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो स्किन को ब्राइट बनाता है और टैनिंग को कम करता है.
यह भी पढ़ें: Bridal Skin Care Juice: दुल्हन बनने से 7 दिन पहले पिएं ये हेल्दी जूस, चेहरा दिखने लगेगा चांद की तरह
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

