Cheese Garlic Bread Without Oven: अक्सर बच्चें रेगुलर खाने से बोर हो जाते हैं और वो कुछ बाहर का खाना खाने की जिद करते हैं. कभी-कभी अगर बाहर का खाना दिया जाए तो कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन अगर हर रोज इसकी आदत पड़ जाए तो बच्चों को नुकसान हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि कुछ ऐसी चीजें घर में बनाएं जो खाने में भी स्वादिष्ट हो और हेल्दी भी. घर में बने हुए खाने की तुलना कहीं से भी नहीं की जा सकती है. बच्चों की पहली पसंद होती है चीज गार्लिक ब्रेड, लेकिन घर में ओवन नहीं होने के कारण कई बार इस चीज को घर में तैयार नहीं किया सकता है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कैसे आप घर में बिना ओवन के इसे बना सकते हैं वो भी मिनटों में.
चीज गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सामग्री
- 4 ब्रेड स्लाइस
- 2 क्यूब चीज
- 8-10 कली लहसुन
- 2 चम्मच बटर
- 1 छोटी चम्मच चिली फ्लैक्स
- 1 छोटी ऑरिगैनो
कैसे करें तैयार
- सबसे पहले ब्रेड को तवे पर दोनों तरफ से सेंक लेंगे.
- लहसुन की कलियों को अच्छे से कद्दूकस कर लेंगे. इसके बाद इसमें मिलाएंगे चिली फ्लैक्स, ऑरिगैनो और बटर.
- अब सेके हुए ब्रेड के ऊपर अच्छे से इस तैयार मिश्रण को लगा देंगे.
- इसके ऊपर हल्के हाथों से चीज को ग्रिड कर देंगे.
- अब तवे पर हल्का स अबतर देकर ब्रेड को रख देंगे. और एक ढक्कन से ढककर आंच को धीमी कर देंगे.
- 5-7 मिनट के बाद इसे तवे से निकाल कर सॉस के साथ गरमा- गर्म सर्व करेंगे.
इस तरह से आप बच्चों की सबसे खास चीज गार्लिक ब्रेड को घर पर ही तैयार कर सकते हैं. इसकी एक ओर खास बात है कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है.
यह भी पढ़ें: Ready To Eat Food: इंस्टेंट भूख का करना है तुंरत इलाज, तो घर पर पहले से ही तैयार करके रख लें ये चीजें
यह भी पढ़ें: How To Make Gravy Thick: इन आसान टिप्स की मदद से घर पर बनाएं परफेक्ट गाढ़ी ग्रेवी

