26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2025: होली के दिन इस तरह रखें अपने मासूम बच्चों का ख्याल, रंगों से खेलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Parenting Tips: अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं तो आपको इन बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. जब आप इन बातों का ख्याल रखते हैं तो आपके बच्चे को स्किन से जुड़ी या फिर किसी अन्य तरह की समस्या होने से बचाया जा सकता है.

Holi 2025: होली का त्यौहार बच्चों के लिए काफी ज्यादा खास होता है. इस दिन पूरे घर और मोहल्ले के बच्चे आपस में मिलकर रंग उड़ाते हैं और जश्न मनाते हैं. होली के इस मस्ती और हुड़दंग के बीच बच्चों के सेहत का ख्याल रखना पैरेंट्स के लिए और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. अगर हम अपने बच्चों का सही तरीके से ख्याल नहीं रखते हैं तो ऐसे में उनके बीमार पड़ने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल आपको अपने बच्चों को होली खेलने देने से पहले जरूर रखना चाहिए. तो चलिए इन बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

स्किन और बालों का ख्याल

अगर आपके बच्चे बाहर होली खेलने जे रहे हैं तो ऐसे में पहले उनके बालों और चेहरे पर नारियल, जैतून या फिर सरसों का तेल लगा लेना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो ऐसे में ये रंग आसानी से निकल जाते हैं और उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है. केवल यहीं नहीं, आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप उन्हें कॉटन के कपड़े पहनाएं. अगर आपके बच्चे होली खेलने के लिए बाहर निकल रहे हैं तो पहले उन्हें सनग्लासेज जरूर पहना दें.

पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बेटों के लिए क्यों खास होती है उनकी मां? जानें कारण

गंदे पानी से होली खेलने से बचाएं

अगर आपके बच्चे होली खेलने के लिए बाहर जा रहे हैं तो आपको उनकी निगरानी करनी चाहिए. कई बार बच्चे घर से बाहर निकलकर कीचड़ या फिर गंदे पानी से भी होली खेल लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. अपने बच्चों को गंदे पानी या फिर कीचड़ से होली खेलने की जगह पर अबीर के साथ होली खेलने के लिए मोटिवेट करें.

रंगों का रखें ख्याल

अगर आपके बच्चे होली के दिन केमिकल से लोडेड रंगों का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उन्हें जितनी जल्दी हो सके रोकना चाहिए. केमिकल लोडेड रंगों की जगह पर आपको ऑर्गेनिक या फिर हर्बल रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको अपने छोटे बच्चों को खासकर अबीर से होली खेलने के लिए मोटिवेट करना चाहिए. इससे उनमें एलर्जी का खतरा काफी कम हो जाता है. अगर आपके बच्चे गीले चमकीले रंगों से होली खेलते हैं तो इनमें मेटल्स या भी केमिकल्स की मात्रा काफी ज्यादा होती है.

डायट का रखें ख्याल

होली के दिन अपने बच्चों को बाहर खाने से रोकने के लिए अपने घर पर ही उनके पसंद की चीजों को बनाएं. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आपको बच्चे घर से बाहर निकलकर कोल्ड ड्रिंक या फिर आइस क्रीम न खा लें. ऐसा करने से उन्हें गले से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्यों बच्चों को नहीं सोना चाहिए मां-बाप के साथ? जानें इससे होने वाले नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें