12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good Morning Messages: नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए यहां से भेजें गुड मार्निंग मैसेज, ऐसे करें खुश

Good Morning Messages for Girlfriend, Boyfriend, Husband, Wife, Mother, Father: जरूरी है कि सुबह की शुरुआत आप कुछ अच्छे विचार और पॉजिटिव चिंतन के साथ करें. अपने दोस्तों को, परिवार रिश्तेदारों को कुछ अच्छा संदेश दो ताकि उनका और आपका दिन शुभ हो.

Good Morning Messages for Girlfriend, Boyfriend, Husband, Wife, Mother, Father: अगर आपकी सुबह अच्छी हो तो सारा दिन सही गुजर जाता है, अगर कोई समस्या आती भी है तो नकारात्मकता ना होने से उसका समाधान निकल ही जाता है. इसलिए जरूरी है कि सुबह की शुरुआत आप कुछ अच्छे विचार और पॉजिटिव चिंतन के साथ करें. अपने दोस्तों को, परिवार रिश्तेदारों को कुछ अच्छा संदेश दो ताकि उनका और आपका दिन शुभ हो.

Good Morning Messages: जब तक हार की परवाह

जब तक हार की परवाह करोगे,

जीत भी नसीब नहीं होगी।

शुभ सवेर

Good Morning Messages:   ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना

ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,

सब के लिये “खुशियाँ” लाना,

हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,

sहर आँगन में फूल खिलाना.

Good Morning Messages:  हमारी समस्या का समाधान

हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,

दूसरों के पास तो केवल सुझाव है,

मंगलवार की हार्दिक शुभकामनाएं

Good Morning Messages:  बनानी है तो अपनी पहचान

बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,

दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।

आपका दिन शुभ हो

Good Morning Messages:  खत्म होने जैसा जिंदगी

खत्म होने जैसा जिंदगी में कुछ नहीं होता,

हमेशा एक नई सुबह आपका इंतजार करती है

सुप्रभात”

Good Morning Messages:  अपने आप को खुश रखना

“अपने आप को खुश रखना आपकी सबसे पहली और सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है”

आपका दिन शुभ हो

Good Morning Messages:   इंसान ही जल्दबाजी

इंसान ही जल्दबाजी में उम्मीद को छोड़ जाता है,

उम्मीद कभी भी हमें छोड़ कर नहीं जाती है

आपका दिन शुभ हो

Good Morning Messages:   जब होगा सब होगा

जब होगा सब होगा और बेहद अच्छा होगा, बस तुम खुश रहा करो

आपका दिन शुभ हो

Good Morning Messages:  सुबह-सुबह नहा धोकर

सुबह-सुबह नहा धोकर हर किसी को नमस्कार करते हैं,

यही हमारे संस्कार कहते हैं

शुभ सवेरा

Good Morning Messages: अगर वक्त बुरा है 

अगर वक्त बुरा है तो मेहनत करो और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो

Good Morning Messages: कुछ ऐसा करो

कुछ ऐसा करो, आपको अपना नाम किसी को बताने की जरुरत ना पड़े

शुभ सवेरा

Good Morning Messages:  जो रूह से जुड़ जाते

जो रूह से जुड़ जाते है वो फिर किसी के तोड़ने से नहीं टूटते – सुप्रभात

Good Morning Messages: हमें भी इस जमाने में

हमें भी इस जमाने में उड़ना है, लेकिन पतंग की तरह नहीं पंछी की तरह- सुप्रभात

Good Morning Messages: तारीफ अक्सर झूठी की जाती है

तारीफ अक्सर झूठी की जाती है, और बेइज्जती सच बोल कर- मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो

Good Morning Messages:  सुबह सुबह करें अच्छे संकल्प

सुबह सुबह करें अच्छे संकल्प, जिंदगी बन जाएगी खुशनुमा

Good Morning Messages:   तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश

तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश

ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो.

वो हर एक सुबह तुम्हे

एक नए दिन का उपहार देता है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel