ePaper

Fruit Raita Recipe: नवरात्रि में दें थाली को फ्रूटी ट्विस्ट, ट्राई करें ये स्पेशल रायता रेसिपी

20 Sep, 2025 1:01 pm
विज्ञापन
Fruits Raita Recipe for Navratri Vrat

Fruits Raita Recipe for Navratri Vrat (AI image)

Fruits Raita Recipe: नवरात्रि व्रत में हेल्दी और स्वादिष्ट डिश खाने का सोच रहे हैं? तो ये फ्रूट से बना रायता आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप कम समय में आसानी से तैयार कर सकते हैं.

विज्ञापन

Fruits Raita Recipe: नवरात्रि में अक्सर लोगों को लगता है कि व्रत का खाना हमेशा एक जैसा होता है. लेकिन आज हम आपको एक हेल्दी और टेस्टी व्रत में खाए जाने वाली फ्रूट रायता की रेसिपी बताएंगे. ये आपकी व्रत की थाली को न सिर्फ खास बनाता है, बल्कि आपको ताजगी और ताकत भी देता है. ये रायता हल्का होता है, आसानी से पच जाता है और एनर्जी से भरपूर होता है. आप इसे सुबह नाश्ते में, दोपहर के खाने के साथ या फिर शाम को हल्की भूख लगने पर कभी भी खा सकते हैं. दही और फलों का ये स्वादिष्ट कॉम्बो खाने में इतना अच्छा लगता है कि व्रत का मजा और बढ़ जाता है. तो चलिए जानते हैं कुछ ही मिनटों में नवरात्रि व्रत के लिए एकदम परफेक्ट फ्रूट रायता बनाने की विधि. 

नवरात्रि व्रत स्पेशल फ्रूट रायता बनाने के लिए सामग्री 

  • दही (फुल क्रीम) – 1 कप
  • सेब – 1 छोटा
  • केला – 1 छोटा
  • अंगूर – 5-6
  • पपीता – 2-3 टुकड़े 
  • सेंधा नमक – स्वाद अनुसार
  • पुदीने की पत्तियां – सजाने के लिए

यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Recipe Ideas: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये 5 टेस्टी डिशेज, जानें आसान और झटपट रेसिपी आइडियाज

यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Sweet Ideas: नवरात्रि व्रत के लिए परफेक्ट है झटपट बनने वाली ये स्पेशल मिठाइयां

नवरात्रि व्रत स्पेशल फ्रूट रायता बनाने की विधि 

  • सबसे पहले दही को अच्छी तरह फेंट लें, जिससे वह मलाईदार हो जाए. 
  • फिर सभी फलों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब कटे हुए फल दही में डालें. 
  • इसके बाद अब इसमें सेंधा नमक डालकर हल्के हाथ से मिला लें. 
  • रायते को फ्रिज में रखकर 10–15 मिनट ठंडा करें. 
  • इसके ऊपर से पुदीने की पत्तियां डालकर परोसें और खाएं. 

यह भी पढ़ें: Bread Uttapam Recipes: जब नाश्ते और बच्चों के टिफिन में देना हो कुछ अलग, तो बनाएं ये टेस्टी ब्रेड उत्तपम

यह भी पढ़ें: Masala Peanuts: चाय के साथ अब हर शाम होगी मजेदार, मिनटों में बनाएं टेस्टी मसाला मूंगफली

विज्ञापन
Priya Gupta

लेखक के बारे में

By Priya Gupta

मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें