29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: संगीत के मधुर रागों से चुनें अपनी घर की लक्ष्मी के लिए एक नाम, यहां जानें अर्थ

Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट में से उसके लिए संगीत के रागों से प्रेरित एक नाम चुन सकते हैं. इन नामों के जो अर्थ है वे भी काफी मनमोहक हैं.

Baby Names: बेटी के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक काफी जिम्मेदारियों से भरा काम है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपनी बच्ची के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी इस फूलों सी खूबसूरत और प्राणों से प्यारी बेटी के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम संगीत के धुनों से प्रेरित हैं और इन नामों के जो अर्थ होते हैं वे भी सभी के मन को मोह लेने वाले हैं. तो चलिए इन खूबसूरत नामों की लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही जानते हैं इनके अर्थ.

संगीत के मधुर रागों से प्रेरित आपकी बेटी के लिए नाम

  • आभेरी: इस नाम का अर्थ होता है भारतीय संगीत में एक राग.
  • आरोही: इस नाम का अर्थ होता है संगीत का एक धुन.
  • अभिरि: इस नाम का अर्थ होता है भारतीय संगीत की एक रागिनी.
  • अदाना: इस नाम का अर्थ होता है एक राग जो सौंदर्य, शालीनता और लालित्य का प्रतिनिधित्व करता है.
  • अलीमा: इस नाम का अर्थ होता है जानकार.
  • अंतरा: इस नाम का अर्थ होता है जो किसी गीत के एक अंश को संदर्भित करता है.
  • बागेश्री: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो राग प्रेम और भक्ति को व्यक्त करता है.
  • बैरवी: इस नाम का अर्थ होता है एक राग, देवी काली का एक रूप.
  • भुपाली: इस नाम का अर्थ होता है एक शांत और शांतिपूर्ण राग जो अक्सर शाम को बजाया जाता है.
  • बिभास: इस नाम का अर्थ होता है एक राग जो अपनी मधुरता, सुंदरता और माधुर्य के लिए जाना जाता है.
  • चारुकेशी: इस नाम का अर्थ होता है प्रेम, लालसा और रोमांस को व्यक्त करने वाला एक राग.
  • देवकली: इस नाम का अर्थ होता है एक भारतीय संगीत रागिनी को संदर्भित करता है.
  • धनश्री: इस नाम का अर्थ होता है धन की देवी और पैसा.
  • धनी: इस नाम का अर्थ होता है एक सुखदायक और मधुर राग जो अक्सर सुबह के समय बजाया जाता है.
  • जैताश्री: इस नाम का अर्थ होता है संगीत राग का नाम.

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर

ये भी पढ़ें: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा होगा जीवन, अपनी देवी सी बेटी के लिए यहां से चुनें मां लक्ष्मी से प्रेरित नाम

ये भी पढ़ें: Baby Names: सभी के दिलों में अपनी जगह बना लेंगे आपकी बेटी के ये खूबसूरत और प्यारे नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel