Atta Jeera Cookies: शाम की चाय के साथ सर्व करना है कुछ स्पेशल तो ट्राई करें देसी स्टाइल आटा जीरा कुकीज, नोट करें आसान रेसिपी

Aata Jeera Cookies, (AI Image)
Atta Jeera Cookies: शाम की चाय के साथ कुछ हेल्दी और टेस्टी सर्व करना चाहते हैं तो ट्राई करें ये देसी स्टाइल आटा जीरा कुकीज. इस आर्टिकल में जानिए बिना मैदा और ओवन के टेस्टी कुकीज बनाने का तरीका.
Atta Jeera Cookies: अगर आप शाम में हर रोज एक जैसी नमकीन खाकर बोर हो गए है और चाय के साथ कुछ नया और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं तो यह देसी स्टाइल आटा जीरा कुकीज बना सकते हैं. बिना मैदा और तेल से तैयार होने वाली यह कुकीज खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है. जीरा के फ्लेवर वाली इन कुकीज को अगर चाय के साथ खाया जाए तो इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. कम इंग्रीडिएंट्स में बनकर तैयार होने वाली इन कुकीज को बिना ओवन के भी बनाकर तैयार कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं घर पर देसी स्टाइल आटा जीरा कुकीज बनाने का तरीका.
आटा जीरा कुकीज बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- आटा – एक कप
- पिसी चीनी – आधा कप
- घी – आधा कप
- जीरा(भुना हुआ) – आधा कप
- नमक – आधा छोटा चम्मच
- दूध – तीन बड़े चम्मच
आटा जीरा कुकीज बनाने की विधि क्या है?
- सबसे पहले एक कढ़ाई या कुकर में नमक डालें और इसे ढककर गर्म होने के लिए रख दें. इसे कम से कम 10 मिनट के लिए गर्म होने दें ताकि बेकिंग के लिए टेम्प्रेचर सेट हो जाए.
- अब एक बाउल में घी और पिसी हुई चीनी डालकर मिलाएं. इसे तब तक मिलाएं जब तक की यह हल्के रंग का और फूला-फूला न हो जाए.
- फिर इसमें आटा,जीरा और दूध डालकर मिलाएं और सॉफ्ट डो तैयार करें.
- अब इसके छोटे छोटे बॉल्स बना लीजिए फिर एक-एक कर इन्हें हल्के हाथों से दबाएं और कुकीज का शेप दें
- एक स्टील की प्लेट पर सारे तैयार कुकीज को रखें. फिर गरम कड़ाही में नमक के ऊपर एक स्टैंड रखें और इस पर प्लेट रखकर और 15-20 मिनट के लिए पकने दें.
- इसे ढककर 15-20 मिनट के लिए मीडियम फ्लेम पर पकाएं ताकि कुकीज सॉफ्ट और क्रिस्पी बने.
- इसे निकालकर ठंडा होने दें और किसी एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख दें.
- अब टेस्टी और क्रिस्पी आटा जीरा कुकीज बनकर तैयार है. इसे शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Almond Cookies Recipe: बच्चों के टिफिन के लिए बनाएं न्यूट्रिशस बादाम कुकीज़, आसान रेसिपी के साथ
यह भी पढ़ें: Baklava Recipe: दुबई जैसा स्वाद अब पाएं अपने घर पर, बनाएं तान्या मित्तल का फेवरेट बकलावा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




