14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Healthy Oats Cookies Recipe: बिना मैदा और मक्खन के घर पर तैयार करें हेल्दी ओट्स कुकीज, गिल्ट फ्री स्नैकिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन

Healthy Oats Cookies Recipe: बिना मैदा और मक्खन के घर पर बनाएं हेल्दी ओट्स कुकीज जो स्वाद में लाजवाब और गिल्ट-फ्री स्नैकिंग के लिए परफेक्ट है. मीठा खाने की क्रेविंग हो या हेल्दी मंचिंग का मूड ये ओट्स कुकीज हर मौके के लिए बेस्ट है.

Healthy Oats Cookies Recipe: अगर आपको हर वक्त कुछ मिठा खाने की क्रेविंग होती है लेकिन हर बार सेहत का सोचकर आप खुद को रोक लेते हैं तो ओट्स से बनी यह हेल्दी कुकीज आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसका स्वाद बिल्कुल मार्केट जैसी कुकीज की तरह होता है. खास बात यह है कि इसे बनाने में न मैदे और न ही बटर का इस्तेमाल होता है जिससे यह गिल्ट फ्री स्नैकिंग के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसे घर पर बिना किसी ओवन के भी आसानी से बना सकते हैं जो स्वाद बेहद लजवाब होता है. शाम की चाय हो या बच्चों के लिए हेल्दी स्वीट स्नैक, यह कुकीज हर मौके के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. ऐसे में चलिए जानते हैं घर पर ओट्स कुकीज बनाने की आसान रेसिपी.

ओट्स कुकीज बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए? 

  • ओट्स- एक कप 
  • ब्राउन सुगर -एक चौथाई कप 
  • देसी घी- एक चौथाई चम्मच
  • बेसन – ¾ कप 
  • बेकिंग सोडा- आधा छोटा चम्मच
  • बेकिंग पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • नमक – ¼ चम्मच 
  • चॉकलेट चिप – 3 चम्मच
  • किशमिश- 3 चम्मच
  • दूध – ¼ कप 

ओट्स कुकीज बनाने की विधि क्या है?

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में ब्राउन शुगर और घी डालकर विस्कर की मदद से 4-5 मिनट के लिए फेंटे. इसे तब तक फेंटे जब तक इसका रंग हल्का सफेद न हो जाएं. ऐसा करने पर कुकिज बिल्कुल परफेक्ट और क्रिस्पी बनेंगे. 
  • अब एक छन्नी की मदद से इसमें बेसन, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालकर मिलाएं. 
  • इसी मिश्रण में इंस्टेंट ओट्स डालकर सभी को अच्छे से मिलाएं.
  • जब सारे इंग्रीडिएंट्स अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसमें किशमिश और चॉक्लेट चिप डालें. अगर आप चाहे तो अपने पसंद के कोई सा भी ड्राईफ्रूट डाल सकते हैं. 
  • अब इस मिश्रण को बाइंड करने  के लिए इसमें थोड़ा-थोड़ा दूध मिलाकर आटे कि तरह गूंदकर तैयार करें. 
  • अगर यह हाथों में न चिपके मतलब बेक करने के लिए परफेक्ट है. हाथों पर घी लगाकर छोटे छोटे बॉल्स बनाकर रखें और फिर हल्के हाथों से दबाएं और कुकीज के आकार में बनाएं.
  •  कुकिज बेक करने के लिए पहले कढ़ाई में नमक डालकर ऊपर से स्टैंड रखें और ढककर 10-15 मिनट के लिए गर्म होने दें.
  • जब कढ़ाई गर्म हो जाएं तो तैयार कुकीज को एक प्लेट पर बेकिंग शीट रखकर स्टैंट के ऊपर रख दें और ढककर 15-20 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाएं.
  • पकने के बाद कपड़े कि मदद से बेकिंग ट्रे बाहर निकाल कर कुछ देर तक ठंडा होने के लिए छोड़ें और फिर एक एयरटाईट कंटेनर में स्टोर करके रख दें. 
  • इसे शाम की चाय के साथ इवनिंग स्नैक की तरह सर्व करें या हेल्दी स्नैकिंग के लिए खाएं.

यह भी पढ़ें: Baklava Recipe: दुबई जैसा स्वाद अब पाएं अपने घर पर, बनाएं तान्या मित्तल का फेवरेट बकलावा

ओट्स से क्या क्या बन सकता है?

ओट्स कुकीज बनाने में कितना समय लगता है?

ओट्स कुकीज बनाने में कम से कम 30 मिनट का समय लग सकता है. 

कुकीज कितने तरह के बनते हैं?

ड्राई फ्रूट कुकीज, चॉकलेट चिप कुकीज, पिस्ता-बादाम कुकीज और काजू कुकीज जैसे कई तरह के कुकीज बनाएं जा सकते हैं जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं.

क्या बिना मैदा के भी कुकीज बना सकते है?

हां, कुकीज को हेल्दी बनाने के लिए आप मैदे की जगह बेसन, सूजी या आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

क्या बिना ओवन के भी कुकीज बेक किया जा सकता है?

हां, बिना ओवन के भी आप कढ़ाई में आसानी से कुकीज बेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Aloo Butter Masala Recipe: पार्टी की शाम होगी और भी खास, जब घर पर बनेगा टेस्टी और क्रीमी आलू बटर मसाला

यह भी पढ़ें: Hing Kachori Recipe: शाम की चाय के साथ सर्व करें ये करारी और खस्ती हींग की कचौड़ी, स्वाद ऐसा की बार बार बनाने का होगा मन

यह भी पढ़ें: Pancake Recipe For Breakfast: सुबह के नाश्ते को दें हेल्दी ट्विस्ट, घर पर आसानी से तैयार करें सॉफ्ट और फ्लफी पैनकेक

यह भी पढ़ें: Creamy Malai Kofta Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं ये स्वादिष्ट डिश, पुलाव के साथ करें सर्व

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel