Pancake Recipe For Breakfast: अगर आप नाश्ते में कुछ हल्का, स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाना चाहते हैं जो मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाए तो पैनकेक एक बेहतरीन विकल्प है. यह रेसिपी बच्चों को भी खूब पसंद आती है और उन्हें टिफिन में देने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. आमतौर पर पैनकेक बनाने में अंडे का इस्तेमाल होता है लेकिन आप बिना अंडे के बिल्कुल परफेक्ट और फ्लफी पैनकेक बनाकर तैयार कर सकते हैं जो खाने में बिल्कुल मजेदार और स्वादिष्ट होता है. तो आइए जानते हैं झटपट तैयार होने वाली पैनकेक की सबसे आसान रेसिपी.
पैनकेक बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
पैनकेक बनाने के लिए मैदा 1 कप, दूध 1 कप, 2 टेबल स्पून चीनी, 1 छोटा चम्मच
बेकिंग पाउडर, एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा, एक चुटकी नमक, आधा छोटा चम्मच वनीला एसेंस और एक टेबलस्पून ऑयल या पिघला हुए मक्खन का इस्तेमाल किया जाता है.
पैनकेक कैसे करें तैयार ?
पैनकेक बनाने के लिए एक बाउल में मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक का घोल तैयार कर लें.
इसमें धीरे-धीरे दूध मिलाकर स्मूद सा बैटर तैयार कर लें.
अब इमसें वेनिला एसेंस और तेल डालकर फिर में मिलाएं.
इस स्टेज पर ध्यान रखें की बैटर न ज्यादा पतला हो और न गाढ़ा जिससे एकदम सॉफ्ट और परफेक्ट पैनकेक बनेगा.
एक नॉन स्टिक पैन या तवा में तेल या मक्खन लागएं और कलछी की मदद से बैटर डालें और हल्के हाथों से फैलाएं.
इसे दोनों तरफ से इसे सुनहरा होने तक पकाएं.
अब तैयार पैनकेक को फ्रेश फ्रूट्स, मैपल सिरप, हनी या चॉकलेट सिरप के साथ गरमा-गरम सर्व करें.
पैनकेक बनाने में कितना समय लगता है?
पैनकेक बनाने में मुश्किल से 10 से 15 मिनट का समय लगता है. इसे आप आसानी से मॉर्निंग ब्रेकफास्ट के लिए बना सकते हैं.
क्या पैनकेक बिना अंडे का बनाया जा सकता है?
हां बिल्कुल, पैनकेक बिना अंडे के भी बनाया जा सकता है जहां आप एग की जगह दूध या दही का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पैनकेक एकदम सॉफ्ट और फ्लफी बनाने का सिक्रेट क्या है?
सॉफ्ट और फ्लफी पैनकेक बनाने के लिए बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा का सही मात्रा में इस्तेमाल करें. साथ ही बैटर को थोड़ी देर रेस्ट करने के लिए छोड़ें.
पैनकेक के साथ क्या सर्व करना चाहिए?
पैनकैक को शहद, चॉकलेट सिरप या ताजे फलों के साथ सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Zero Oil Upma Recipe: फिटनेस लवर्स के लिए परफेक्ट डिश, आसानी से बनाएं बिना तेल के टेस्टी उपमा
यह भी पढ़ें: Instant Breakfast Recipe Ideas: कम समय में तैयार करें हेल्दी डिशेज, मॉर्निंग ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट रेसिपी आइडियाज
यह भी पढ़ें: Ajwain Paratha Recipe: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें अजवाइन पराठा, स्वाद ऐसा कि घरवाले करेंगे दोबारा बनाने की डिमांड

