21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Walnut Benefits: रोजाना अखरोट खाने से शरीर को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे, जानें क्यों कहा जाता है इसे सुपर ब्रेन फूड

Walnut Benefits: अखरोट को सुपर ब्रेन फूड कहा जाता है जिसे खाने से दिमाग और यादास्त दोनों ही तेज होते है. लेकिन क्या आप जानते हैं अखरोट में मौजूद पोषक तत्व शरीर के लिए भी बेहद फायदेमंद माने जाते है. आइए जानते हैं इसे रोजाना खाने के फायदे.

Walnut Benefits: अक्सर बचपन से ही हमे ड्राई फ्रूट्स और नट्स खाने की सलाह दी जाती है. काजू, बादाम या अकरोठ सभी में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के साथ साथ दिमाग के  लिए भी खूब फायदेमंद होता है. अखरोट में विटामिन्स, मिनिरल्स, प्रोटीन, कैल्शियम और हेल्दी फैट पाया जाता है जिस वजह से इसे सुपर ब्रेन फूड भी कहा जाता है. इसका रोजाना सेवन करने से आपको कई सारे हेल्थ बेनेफिट्स मिलेंगे. साथ ही अखरोट खाने से शरीर के गर्माहट मिलती है जिसके चलते सर्दियों में इसे खाने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं अखरोट से मिलने वाले फायदों के बारे में.

दिमाग को करे तेज

अखरोट को ब्रेन हेल्थ के लिए सुपर फूड माना जाता है. इसे रोजाना खाने से हमारी मेमोरी भी तेज होती है जिससे चीजें लंबे समय तक याद रखने में मदद मिलती है. अखरोट में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड्स एक्टिव ब्रेन फंक्शनींग में मदद करता है. साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स दिमाग को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है जो स्ट्रेस, डिप्रेशन और एनजाइटी जैसे लक्षणों से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Soaked Almond Benefits: रोजाना सुबह खाली पेट भीगे हुए बादाम खाने से मिलेंगे अनगिनत फायदे, जानें इनके बारे में

एनेर्जी बूस्ट करें

अखरोट में मौजूद पोषक तत्व शरीर को ताकत देने का काम करते हैं. इसे खाने से शरीर को अंदरूनी ताकत मिलती है और कमजोरी दूर होती है. डॉक्टर्स अक्सर कमजोरी महसूस होने पर दूध के साथ ही ड्राई फ्रूट्स खाने बोलते है. इसे सूखा या भिगोया हुआ भी खाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Soaked Raisins Benefits: रोजाना भीगी हुई किशमिश खाने से मिलेंगे ये गजब के फायदे, डाइट में जरूर करें शामिल

वेट कंट्रोल करने में मददगार 

सही मात्रा में अखरोट खाने से आप लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करते हैं जिस वजह से आपको भूख नहीं लगती और आप ओवर ईटिंग से बच सकते हैं. साथ ही अखरोट में पाया जाने वाला प्रोटीन शरीर के प्रोटीन की जरूरत को भी पूरा करता है. शाकाहीरी लोगों के लिए अखरोट एक अच्छा प्रोटीन सोर्स भी है.

Walnut Benefits
Walnut benefits, (ai image)

शरीर को दे गर्माहट

आयूर्वेद के अनुसार अखोरट की तासीर गर्म होती है जिस वजह से सर्दियों में इसका सेवन जरूरी होता है. ठंड के समय में शरीर को गर्म रखने की खास जरूरत होती है, ऐसे में अखरोट खाने से आपको कई फायदे मिल सकते है. यह आपके शरीर को गर्म करने के साथ साथ शरीर को और भी कई लाभ पहुंचाता है.

यह भी पढ़ें: Kesar Milk Benefits: सर्दियों में रोजाना पीएं केसर वाला दूध, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

अखरोट खाने का सही तरीका

  • अखरोट में ज्यादा कैलोरी पाया जाता है जिस वजह से रोजाना 5-6 अखरोट खाना ही सेहत के लिए फायदेमंद होता है.
  • सूखे अखरोट के मुकाबले भिगोए हुए अखरोट खाने से शरीर को ज्यादा फायदा मिल सकता है. भिगोए हुए अखरोट खाने से शरीर में न्यूट्रिएंट्स जल्दी एबजॉर्ब होते हैं. 
  • इसे हर दिन खाली पेट खाना लाभकारी माना जाता है. हालांकि इसे आप लाइट और हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ भी सर्व कर सकते हैं. 
  • भिगोए हुए अखरोट को एक गिलास गर्म दूध के साथ भी खाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Cinnamon Milk Benefits: दूध में दालचीनी मिलाकर पीने से शरीर को मिलेंगे कई फायदे, जानिए इसे पीने का सही समय

यह भी पढ़ें: Soaked Dates Benefits: रोजाना भीगे हुए खजूर खाने से मिलेंगे कमाल के फायदे, सेहत और सुंदरता का पाएं बेहतरीन मेल

यह भी पढ़ें: Fruits For Healthy Heart: दिल को लंबे समय तक रखना है मजबूत, तो अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये फल

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel