22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Soaked Raisins Benefits: रोजाना भीगी हुई किशमिश खाने से मिलेंगे ये गजब के फायदे, डाइट में जरूर करें शामिल

Soaked Raisins Benefits: अक्सर हम मिठाई, खीर या हलवे का स्वाद बढ़ाने के लिए ड्राईफ्रूट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है रोजाना भिगोए हुए किशमिश खाने से आपको अनेक फायदे मिलते हैं.

Soaked Raisins Benefits: किशमिश अपने विशेष गुणों के लिए जाना जाता है. ड्राईफ्रूट्स का इस्तेमाल हमेशा मिठाई या खीर के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है. वहीं किशमिश एक ऐसा ड्राईफ्रूट है जो न केवल न अपने मिठास के लिए जाना जाता है बल्कि इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. किशमिश में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिस वजह से इसे सुपर ड्राईफ्रूट भी कहा जाता है. रोजाना रात भर भिगोए किशमिश खाने से आपके सेहत में कई सारे अच्छे बदलाव देखने को मिलते हैं. साथ ही किशमिश के पानी को पीने से भी हमारे शरीर को कई चमत्कारी फायदे मिलते हैं. ऐसे में चलिए जानते है रोजाना भिगोए हुए किशमिश खाने के फायदे और इन्हें खाने का सही समय और मात्रा. 

खून की कमी को करे दूर

किशमिश को आयरन और विामिन बी कॉम्पलेक्स का अच्छा सोर्स माना जाता है. इसलिए अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है तो रोजाना रात को किशमिश को पानी में भिगोएं. फिर सुबह नाश्ते से पहले 8-10 किशमिश जरूर खाएं. ऐसा करने पर आपके शरीर में खून की कमी दूर हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Soaked Almond Benefits: रोजाना सुबह खाली पेट भीगे हुए बादाम खाने से मिलेंगे ये अनगिनत फायदे, जानें इनके बारे में

इम्यूनिटी बढ़ाए

किशमिश को एनेर्जी का बड़ा सोर्स माना जाता है. अक्सर कमजोर सेहत वालो लोगों को किसी न किसी रूप में रोजाना किशमिश खाने की सलाह दी जाती है. इसे भिगोकर खाना सबसे बेस्ट तरीका होता है. इसे खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे मौसमी बीमारियां या सर्दी जुकाम हमें जल्दी नहीं घेरता. इसे खाने पर शरीर को इंफेक्संस से लड़ने की ताकत मिलती है. 

Soaked Raisin Benefits
Soaked raisin benefits, (ai image)

बेहतर डाइजेशन 

किशमिश में बड़ी मात्रा में फाइबर भी मौजूद होता है जिस वजह से आसानी से खाना पच जाता है. इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स पूरे डाइजेशन सिस्टम को रिलीफ देता है. किशमिश की तासिर गर्म होती है. इसे भिगोकर खाने से एसिडिटी जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Elaichi Benefits: छोटे से दाने में छिपे हैं सेहत के बड़े राज, इलायची के ये फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

ग्लोइंग स्किन

किशमिश में विटामिन A, विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है जो हमारी त्वचा के लिए बेहद अच्छा होता है. रोजाना 8-10 भिगोया हुआ किशमिश खाने से चेहरे के सारे दाग-धब्बे दूर होते है. साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है और चेहरा खिला खिला और जवान दिखता है. यह एजिंग प्रोसेस को कम करने में भी असरदार होता है. 

शरीर को करे डिटॉक्स

किशमिश हमारे शरीर से सारे बैड टॉक्सिंस को बाहर निकालने का काम करता है. इसे खाने से अंदर से शरीर की सफाई होती है. इसलिए रोजाना किशमिश खाने से आप अपने सेहत को बेहतर बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Peanut Butter Benefits: अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये अमेजिंग सुपरफूड, प्रोटीन और एनेर्जी का है बेस्ट कॉम्बिनेशन

यह भी पढ़ें: Amla Juice Benefits: चेहरे की झुर्रियां और दाग-धब्बे होंगे दूर, रोजाना पिएं आंवले का जूस

यह भी पढ़ें: Aloe Vera Juice Benefits: एलोवेरा जूस पीने के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, सेहत और त्वचा का रखें पूरा ख्याल

यह भी पढ़ें: Curry Leaves: स्वाद, खुशबू और सेहत- एक पत्ते में तीन फायदे, जानें इसके बारे में


Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel