Amla Juice Benefits: आयुर्वेद के अनुसार आंवला को अमृतफल कहा जाता है. इसमें विटामिन C, आयरन, कैल्शियम और कई तरह के एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं. आंवला में कई सारी गुण मौजूद है जो हमारे शरीर को रोगमुक्त रखने में सहायक होते है. रोजाना या नियमित रूप से आंवले का जूस पीने से हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है और डाइजेशन में सुधार आता हैं. इसी के साथ आंवले का रस बालों और त्वचा दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. दरअसल आंवले में मौजूद विटामिन C त्वचा को अंदर से हील करता है जिससे चेहरे पर चमक बनी रहती है. इसे पीने से हेयरफॉल की समस्या भी कम होती है और हमारे बाल काले, घने और चमकदार दिखते हैं. इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं आंवला जूस पीना हमारे सेहत के लिए क्यों और कितना फायदेमंद है.
आंवला जूस पीने के फायदें
इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार
आंवला में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो हमारी शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह शरीर को किसी भी तरह का इंफेक्शन और सीजनल बीमारियों से बचाने में मदद करता है. साथ ही आंवले का रस हमारी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार होता है. इसे रोजाना पीने से हमारी सेहत भी अच्छी बनी रहती है.
यह भी पढें: Protein Rich Veg Foods: दिनभर की थकान और सुस्ती को कहें गुडबाय, डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स
बेहतर डाइजेशन
आंवले का रस हमारी पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है. दरअसल आंवला में भरपूर मात्रा में फाइबर पाएं जाते है जो कब्ज और गैस जैसी समस्या को दूर करने में मदद करते है. इसे रोजाना पीने से आपका पाचन तंत्र भी मजबूत होगा और पेट से जुड़ी समस्याएं भी कम देखने को मिलेंगी.
त्वचा के लिए फायदेमंद
आंवले में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे के दाग धब्बे और झूर्रियों को दूर करने में मदद करता है. साथ ही रोजाना आंवले का रस पीने से त्वचा की रौनक बढ़ती है. इससे हमारी स्किन बेहद हेल्दी और ग्लोइंग दिखती है.
यह भी पढें: Aloe Vera Juice Benefits: एलोवेरा जूस पीने के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, सेहत और त्वचा का रखें पूरा ख्याल
बालों के लिए फायदेमंद
आंवला का रस पीने से हमारे शरीर के साथ साथ बालों की सेहत भी अच्छी हो जाती है. रोजाना इसे पीने से बेजान और रूखे बाल भी एकदम हेल्दी और शाइनिंग हो जाते हैं. ये बालो को जड़ों से मजबूत बनाता है, डैंड्रफ कम करता है और समय से पहले सफेद होने से बचाता है. इसके रोजाने इस्तेमाल से आपके बालों को लंबी लाइफ मिलती है.
वेटलॉस में मददगार
जो लोग वजन कम करना चाहते हैं उन्हें नियमित रुप से आंवले का रस जरूर पीना चाहिए. आंवला मेटाबॉलिज्म को तेज करता है जिससे फैट बर्निंग में मदद मिलती है. वजन कम करने की चाहत रखने वाले या फिटनेस फ्रीक्स के लिए बहुत ही अच्छा होता है.
यह भी पढें: Tips To Control BP: दवाइयों से नहीं, खुद की इन आदतों से कंट्रोल करें ब्लड प्रेशर
शुगर कंट्रोल करने में मददगार
डायबिटिज पेशेंट्स के लिए आंवले का रस किसी अमृत समान होता है. इसका सेवन करने से ब्लड सुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
यह भी पढे़ें: Turmeric Milk Benefits: रातों की उड़ी नींद को लाना है वापस, तो आज ही शुरू करें हल्दी दूध का सेवन
यह भी पढे़ें: Health Tips: सुबह उठते ही गले में खराश होती है तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
यह भी पढे़ें: Benefits of Raisin Water: खाली पेट किशमिश पानी पीने के 7 फायदे जान आप भी हो जाएंगे हैरान, हर दिन करेंगे दिनचर्या में शामिल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

